ivvi-got-two-oxygen-concentrators
ivvi-got-two-oxygen-concentrators

इविवि को मिले दो ऑक्सीजन कन्संट्रेटर

प्रयागराज, 08 जून (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आशीष चौहान की पहल से विश्वविद्यालय को दो ऑक्सीजन कन्संट्रेटर आज दान किये गए हैं। इस अवसर पर कुलाधिपति ने बताया कि बी.एस.ई इंस्टीट्यूट आफ रिसर्च एंड इन्नोवेशन, जो बीएसई ग्रुप की एक गैर लाभकारी संस्था है और यूनाइटेड अगेंस्ट कोविड, जो आईआईटी, आईआईएम पुरा छात्रों का संगठन है, के एक संयुक्त उपक्रम में विभिन्न हॉस्पीटल को ऑक्सीजन कन्संट्रेटर दिए जा रहे हैं। ताकि जरूरत पड़ने पर कोविड के मरीजों की जान बचाई जा सके। इसी पहल के अंतर्गत दो कन्संट्रेटर इलाहाबाद विश्वविद्यालय को भी भेंट किये गये हैं। चौहान जो बीएसई ग्रुप के एमडी और सीईओ भी हैं, ने कहा कि कोविड महामारी मानव जाति के लिए हमारे जीवन काल की सबसे बड़ी चुनौती है और इससे लड़ने के लिए देश के सभी अस्पतालों में ज्यादा संसाधन मुहैया करवाने की जरूरत है। यह उपक्रम मानवीयता की भावना से प्रेरित एक सराहनीय प्रयास - कुलपति ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मिलने पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने कहा कि यह उपक्रम मानवीयता की भावना से प्रेरित एक सराहनीय प्रयास है। विश्वविद्यालय इन उपकरणों का जरूरतमन्दों के लिए अधिकतम उपयोग करेंगें। यूआईसी के प्रमुख स्वयंसेवक संजीव गोयल ने विश्वास व्यक्त किया कि इस मुश्किल समय में सहायता के लिए उठी हर पहल परिस्थितियों में सुधार के लिए मददगार होगी। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in