Irregularity in manpower supply in medical colleges, demand for investigation
Irregularity in manpower supply in medical colleges, demand for investigation

मेडिकल कॉलेजों में मैनपावर सप्लाई में अनियमितता, जांच की मांग

लखनऊ, 13 जनवरी (हि.स.)। एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में मैनपावर सप्लाई में कथित अनियमितता के सम्बन्ध में जांच की मांग की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डीओपीटी, भारत सरकार तथा केंद्रीय सतर्कता आयोग को भेजी अपनी शिकायत में नूतन ने कहा कि उन्हें प्राप्त जानकारी के अनुसार मेसर्स हर्ष इंटरप्राइजेज के मुन्ना तिवारी को प्रदेश के कई मेडिकल कॉलेज में मैनपावर सप्लाई में अनियमित ढंग से काम दिया जा रहा है। जहां उत्तर प्रदेश सरकार ने 2020 में मैनपावर का काम जेम पोर्टल से होने का आदेश दे दिया है, वहीं मुन्ना तिवारी बदायूं मेडिकल कॉलेज में बिना सरकारी अग्रीमेंट के मैनपावर का काम कर रहे हैं जिसके एवज़ में उन्हें करोड़ों रुपये का भुगतान किया जा चुका है। इसी प्रकार तमाम मेडिकल कॉलेज द्वारा उनके फर्म के मद्देनजर शर्तों में बदलाव किया गया है। शिकायत के अनुसार पिछले दिनों कन्नौज मेडिकल कॉलेज में जेम के माध्यम से निविदा निकाली गयी, जिसमें 21 निविदा प्राप्त हुईं। इसमें 18 निविदा को गलत ढंग से बाहर कर दिया गया। जिन 03 फर्म को अर्ह माना गया, वे सभी मुन्ना तिवारी से जुड़ी कम्पनियां बताई गयी हैं, जिन्होंने 16 दिसम्बर को एक घंटे के अन्दर निविदा डाला। शिकायत के अनुसार मुन्ना तिवारी मुख्य सचिव आरके तिवारी के निकट रिश्तेदार बताये गए हैं तथा उन्ही के दवाब में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दूबे द्वारा इस फर्म को गलत टेंडर दिलाये जाने की बात कही गयी है। इसी कारण पूर्व में विधायक धर्मेन्द्र शाक्य द्वारा दी गयी शिकायत की जांच भी अब तक नहीं की गयी है। नूतन ने इस तथ्यों की जांच करा कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in