instructions-to-stop-salary-of-adco-and-ado-moranipur-on-unsatisfactory-progress
instructions-to-stop-salary-of-adco-and-ado-moranipur-on-unsatisfactory-progress

असंतोषजनक प्रगति पर एडीसीओ व एडीओ मऊरानीपुर का वेतन रोके जाने के निर्देश

देयो की वसूली 40 प्रतिशत से कम होने पर 07 शाखा प्रबन्धकों का वेतन रोका झांसी, 30 जनवरी(हि.स.)। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में सहकारिता विभाग की बिन्दुवार समीक्षा में उपस्थित शाखा प्रबन्धकों को वसूली बढ़ाये जाने के निर्देश देते हुये कहा कि लगातार क्षेत्र में भ्रमण करें ताकि वसूली में सुधार हो सके। उन्होंने जिला सहकारी बैंक लि. शाखा बबीना, गरौठा, नन्दनपुरा व झांसी में अधिक एनपीए राशि अवशेष होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि अपनी कार्यशैली में सुधार लायें, अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। विभागीय समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि सहकारी समितियों व अन्य शाखाओं से नोडयूज लिये बिना कोई भी सदस्य निर्वाचन प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेगा। ऐसे सदस्य जो त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में भाग लेना चाहते है तो ऋण ली हुई धनराशि जमा करते हुये नो डयूज प्राप्त करें। उन्हांेने बामौर-खड़ौनी सहकारी समिति की जांच के आदेश दिये। समिति द्वारा सदस्यों को गलत नोडयूज दे दिये गये जबकि सदस्यों पर धनराशि अवशेष है। उन्होंने कहा कि यदि समितियों द्वारा गलत ढंग से नोडयूज जारी किये जाते है तो सम्बन्धित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही होगी। जिलाधिकारी ने 29 जनवरी तक के देयांे की वसूली की समीक्षा करते हुये सात शाखा प्रबन्धकों का वेतन रोके जाने के निर्देश दिये। उन्हांेने स्पष्ट कहा कि ऐसी शाखायें जहां 40 प्रतिशत से कम वसूली की गई है तो उन शाखाओं पर कार्यवाही की जायेगी। शाखा गुरसराय में 172.85 लाख के सापेक्ष 68.81 लाख की वसूली, शाखा बामौर में 171.84 लाख के सापेक्ष 62.79 लाख की वसूली, शाखा समथर 210.25 लाख के सापेक्ष 74.49 लाख, शाखा बबीना में 250.28 लाख के सापेक्ष 79.83 लाख, शाखा मण्डी 243.76 लाख के सापेक्ष 69.01 लाख, शाखा नन्दनपुरा 364.44 लाख के सापेक्ष 89.12 लाख तथा शाखा गरौठा में 737.79 लाख के सापेक्ष 144.86 लाख वसूली हुई, जो 40 प्रतिशत से कम है पर नाराजगी व्यक्त की और वसूली बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। बैठक में शाखावार एनपीए वसूली की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि जो वसूली योग्य नही है उनकी तत्काल सूचना दें। उन्होने सबसे अधिक एनपीए वसूली की 4 शाखा प्रबन्धकों को फटकार लगाते हुये निर्देश दिये कि वसूली, वसूली योग्य यदि है तो अवश्य वसूली की जाये। शाखा झांसी में सबसे अधिक 163.41 लाख अवशेष एनपीए धनराशि है। शाखा बबीना में 136.43 लाख, शाखा गरौठा में 128.85 लाख तथा शाखा नन्दनपुरा में 116.55 लाख अवशेष एनपीए धनराशि है, जिनकी वसूली हेतु प्रयासो में तेजी लाये ताकि उक्त धनराशि की वसूली की जा सके। बैठक में उपायुक्त सहकारिता उदय भान सिंह, महाप्रबंधक सहकारी बैंक नंदकिशोर, एलडीबी क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल पांडे, एडीसीओ आसाराम बौद्ध, आशुतोष शर्मा, सीएल प्रजापति, डीजीएम राजीव कौशिक, श्रीमती दीपमाला कुशवाहा, अपर सांख्यिकी अधिकारी संतोष शाक्यवार, वसूली प्रभारी संजीव सिंह सहित अन्य शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in