inspection-of-police-lines-by-ig-chitrakoot-dham-parikshetra
inspection-of-police-lines-by-ig-chitrakoot-dham-parikshetra

आईजी चित्रकूट धाम परीक्षेत्र द्वारा पुलिस लाइंस का निरीक्षण

बांदा, 02 फरवरी (हि.स,)। पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परीक्षेत्र बांदा के सत्यनारायण द्वारा मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन बांदा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन परिसर में साफ सफाई के निर्देश दिए गए। पुलिस महानिरीक्षक ने सबसे पहले परेड का निरीक्षण किया। साज सज्जा तथा वर्दी का टर्न आउट चेक किया संतोषजनक पाए जाने पर कमांडर को परेड प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण किया। साफ सफाई का जायजा लिया। प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देशित किया गया कि पुलिस लाइन में आवासीय स्थानों को साफ एवं स्वच्छ रखे। समय-समय पर सफाई अभियान चलाकर पुलिस लाइन को स्वच्छ रखा जाए। इसके बाद डायल 112 एवं जनपद नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया। नियुक्त कर्मचारियों से उनके कर्तव्य के बारे में पूछा गया। सभी कर्मियों द्वारा बारी-बारी से संतोषजनक जवाब दिया गया। इसके बाद परिवहन शाखा, जीडी कार्यालय, स्टोर, चक्की, राशन शॉप आदि के अभिलेखों को चेक किया गया। साथ ही उन्होंने शस्त्रागार में सभी प्रकारों के शस्त्रों को चेक किया। साथ ही दंगा निरोधक उपकरणों को भी चेक किया गया। प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन बांदा को निर्देशित किया गया कि सभी प्रकार के शस्त्रों की सफाई नियमित कराएं तथा समय-समय पर कर्मचारियों को फायरिंग कराई जाए। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक बांदा, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी बबेरू, क्षेत्राधिकारी नरैनी, क्षेत्राधिकारी अतर्रा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in