initiative-to-make-police-stations-self-sufficient-with-madhu-mission
initiative-to-make-police-stations-self-sufficient-with-madhu-mission

मधु मिशन" से थानों को स्वालम्बी बनाये जाने की पहल

सुलतानपुर,23 जनवरी (हि. स.)। मधु मिशन योजना से पुलिस मधु तैयार कर थाने-चौकियों के रख रखाव की एक महत्वाकांक्षी स्वालम्बलन बढ़ाने की ओर एक नया कदम बढ़ाया है । जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने शनिवार को थाना कुड़वार में आयोजित गरिमामय में मधुमक्खी के 25 डिब्बों के समूह का उद्धघाटन किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी ने “मधु मिशन” के अन्तर्गत कुडवार और धम्मौर पर 25-25 मधुमक्खी के डिब्बे रखवाकर मधुमक्खी पालन से होने वाली आय से थाने-चौकियों के रख रखाव की एक महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज (मधु मिशन) मधु मक्खी पालन का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि जिस थाने एवं चौकियों में भूमि उपलब्ध है। ऐसे स्थानों पर मधु मक्खी के डिब्बे रखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि आज कुड़वार थाने में 25 डिब्बे और धम्मौर थाने में 25 डिब्बे रखे गए है धीरे धीरे इसका विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मधु मक्खी पालन एक बहुत अच्छा रोजगार का अवसर है। जिले के सभी युवकों को, बेरोजगार लोगों को और ऐसे लोगों को जो थोड़ी पूंजी लगा सकते है उनका आवाहन करता हूं कि मधु मक्खी पालन का कार्य करे। इसमें बहुत अच्छा लाभ होगा। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in