initiative-by-maneka-gandhi-work-on-setting-up-an-oxygen-plant-in-the-district-hospital-of-sultanpur
initiative-by-maneka-gandhi-work-on-setting-up-an-oxygen-plant-in-the-district-hospital-of-sultanpur

मेनका गांधी की पहल: सुलतानपुर के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू

- एक मिनट में मिलेगा 960 लीटर आक्सीजन सुलतानपुर, 08 मई (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी के प्रयास से जल्द ही जिले में ऑक्सीजन की किल्लत दूर हो जायेगी। जिला अस्पताल में जल्द ही यूपीडा के सहयोग से डीआरडीओ की ट्राइडेंट कंपनी द्वारा आक्सीजन प्लांट स्थापित किया जायेगा। श्रीमती गांधी के प्रवक्ता विजय सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को कोयंबटूर से आक्सीजन प्लांट सुलतानपुर के लिए भेज दिया गया है। यह दो दिनों में रविवार रात तक पहुँच जायेंगा। संसदीय क्षेत्र में आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए चिंतित श्रीमती गांधी के बार बार अनुरोध किया था। डीआरडीओ ने ट्राइडेंट कंपनी को केवल सुलतानपुर के जिला अस्पताल में यूपीडा के सहयोग से आक्सीजन प्लांट लगाने की अनुमति दी है। यह ऑक्सीजन प्लांट एक मिनट में 960 लीटर ऑक्सीजन उपलब्ध करायेगा। एनएचएआई की जीआर. इंफ्रा कंपनी ने जिला अस्पताल में शुक्रवार को ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए जगह और जमीन का चिन्हांकन कर लिया है। शनिवार से जीआर.इंफ्रा कंपनी ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए फाउण्डेशन बनाने का काम शुरू कर दी है। सांसद मेनका संजय गांधी लगातार डीआरडीओ के संपर्क में थी और जल्द से जल्द सुलतानपुर संसदीय क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का अनुरोध कर रही थी। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए.वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी,पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर गिरीश नारायण सिंह, डाॅ सीताशरण त्रिपाठी, पूर्व जिला अध्यक्ष ॠषिकेष ओझा, जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, संजय सिंह सोमवंशी,भाजपा नेता मणिभद्र सिंह, शशिभद्र सहित जिलेवासियों ने सराहना की है। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in