in-the-state-level-short-film-competition-bu-k-shashwat-singh-got-second-place
in-the-state-level-short-film-competition-bu-k-shashwat-singh-got-second-place

राज्य स्तरीय लघु फिल्म प्रतियोगिता में बी.यू. के शाश्वत सिंह को मिला द्वितीय स्थान

यू.पी. राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित हुई लघु फिल्म प्रतियोगिता झांसी, 20 जनवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय एड्स जागरूकता लघु फिल्म प्रतियोगिता में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शाश्वत सिंह द्वारा निर्देशित लघु फिल्म ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों से एड्स जागरूकता पर लघु फिल्म सोसायटी को भेजी गई थी। बुं.वि. के कुलपति प्रो जेवी वैशंपायन ने स्वयंसेवक शाश्वत सिंह की इस सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। आवश्यकता है उन्हंे पहवान कर उन्हें सही राह दिखाने की। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रयासों को ही प्रतिफल है कि स्वयंसेवक शाश्वत सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एनएसएस समन्वयक डॉ मुन्ना तिवारी ने कहा लघु फिल्म प्रतियोगिता के लिए विश्वविद्यालय से कुल 2 लघु फिल्में भेजी र्गइं थी जिसमें एड्स भ्रांतियां और सच को राज्य स्तर पर द्वितीय पुरस्कार मिला है। वहीं लघु फिल्म के निर्देशक शाश्वत सिंह ने बताया कि इस फिल्म को बनाने में आकाश कुलश्रेष्ठ, सौम्या दिवोलिया और विशाल ने सहयोग किया। एनएसएस नोडल अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में स्वयंसेवक राजीव मिश्र ने राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान और लघु फिल्म प्रतियोगिता में स्वयंसेवक शाश्वत सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में स्वयंसेवक न केवल सहभागिता कर रहे हैं बल्कि राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर स्थान भी प्राप्त कर रहे है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in