in-the-exhibition-the-students-looted-applause-from-useful-items
in-the-exhibition-the-students-looted-applause-from-useful-items

प्रदर्शनी में छात्राओं ने अनुपयोगी सामानों से सुंदर उपयोगी वस्तुएं बना लूटी वाहवाही

वाराणसी, 04 मार्च (हि.स.)। रोहनिया स्थित जगतपुर पीजी कालेज के स्वर्ण जयंती वर्ष में गुरूवार को गृह विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित प्रदर्शनी में छात्राओं ने अपने कलाकृतियों और हूनर का परिचय देकर वाहवाही लूटी। प्रदर्शनी में छात्राओं ने अनुपयोगी सामानों से तरह-तरह के सुंदर उपयोगी वस्तुएं, जरदोजी कढ़ाई से बनी शाल, माचिस की तीलियों से विभिन्न प्रकार के खिलौने व मकान, आइसक्रीम की लकड़ी से सुंदर पेपर स्टैंड बना कर प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया। छात्राओं के प्रतिभा को प्राचार्य डॉ. निलय कुमार सिंह,अध्यापकों के साथ मेहमानों ने भी सराहा। प्राचार्य डा. सिंह ने छात्राओं के अंदर छिपी कला एवं प्रतिभा को देख कहा कि अगर लड़कियों को उचित अवसर दिया जाए तो वह हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती हैं। विभागाध्यक्षा डॉ मोनिका सक्सेना ने कहा कि छात्राओं ने इतने कम समय में उपयोगी एवं कलात्मक वस्तुओं को बना कर यह साबित कर दिया कि भविष्य में जब चाहे इसे उत्पाद के रूप में बना कर घर बैठे आय अर्जित कर सकती हैं। मेहंदी प्रतियोगिता कार्यक्रम में छात्राओं ने अपने हाथों में विभिन्न प्रकार के कलात्मक और आकर्षक मेंहदी रचा इसमें सहभाग किया। राजनीतिक विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. अदिति मिश्रा तथा समाजशास्त्र की विभागाध्यक्षा डॉ ज्योति मिश्रा ने जज की भूमिका में प्रतियोगिता में प्रिया कुमारी को प्रथम, निकिता दुबे को द्वितीय, मधु गौड़ को तृतीय,गुलपिनाज को चतुर्थ, रिया विश्वकर्मा को पांचवे स्थान पर घोषित कर सबको पुरस्कृत किया। इसके पहले प्राचार्य डॉ. निलय कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी का संचालन डॉ. ज्योतिका श्रीवास्तव एवं संगीता गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रीता सिंह ने दिया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in