in-protest-against-the-water-logging-on-the-road-the-spaniards-planted-paddy
in-protest-against-the-water-logging-on-the-road-the-spaniards-planted-paddy

सड़क पर हुए जलजमाव के विरोध में सपाइयों ने रोपा धान

वाराणसी, 29 मई (हि.स.)। रोहनिया क्षेत्र के मोहनसराय हाईवे स्थित चौराहे से अदलपुरा जाने वाले मार्ग पर बारिश का पानी जमा हो गया है। जल जमाव को लेकर क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी है। शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनूठे तरीके से विरोध दर्ज कराया। कार्यकर्ताओं ने कीचड़ और जलजमाव में धान रोप कर प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया। जिला पंचायत सदस्य ललित यादव, दर्शन यादव, सुधीर यादव के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से समस्या के निदान की मांग की। कहा कि सड़क पर गंदा जल जमा होने से साइकिल, मोटरसाइकिल से जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग कई बार फिसल कर पानी में गिर जाते हैं। गंदा पानी सड़क के किनारे दुकानों तथा मकानों में घुस जाता है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि विगत कुछ माह पहले ही मुख्यमंत्री ने मोहनसराय हाईवे स्थित चौराहा से अदलपुरा जाने वाली सड़क के मरम्मत के लिए निर्देश दिया था। इसके बावजूद बिना मरम्मत कराए बदहाल स्थिति में ही सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से शिलापट्ट भी लगा दिया गया। जिसका उद्घाटन रोहनिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने किया था। मोहनसराय के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि हाईवे के किनारे बनाए गए नाले का पानी भी उसी सड़क पर जाने से भारी जलजमाव हो रहा है। इसी रास्ते से अदलपुरा स्थित शीतला धाम लोग दर्शन करने जाते है। उन्होंने कहा कि अगर एनएचआई विभाग हाईवे के किनारे बनाए गए नाले को अदलपुरा रोड के दोनों तरफ छोड़े गए नाले को एक में जोड़ दे तो हाईवे का पानी चौराहे से आगे निकल जाएगा। प्रदर्शन में सुधीर यादव, सतीश गुप्ता, मनोज कुमार यादव, लालू यादव आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in