immunization-of-beneficiaries-between-18-and-44-years-will-be-done-on-monday-at-17-centers
immunization-of-beneficiaries-between-18-and-44-years-will-be-done-on-monday-at-17-centers

17 केन्द्रों पर सोमवार का होगा 18 से 44 वर्ष के लाभार्थियों का टीकाकरण

- 45 वर्ष से ऊपर के लाभार्थियों का 70 केन्द्रों पर होगा वाराणसी, 02 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। जिले में 18 वर्ष से 44 वर्ष के लाभार्थियों का टीकाकरण भी शुरू हो चुका है। ये अभियान सोमवार को 17 केन्द्रों पर फिर चलाया जायेगा। जिलाधिकारी के अनुसार 18 वर्ष से 44 वर्ष के सभी लाभार्थी पहले से ही आरोग्य सेतु एप व कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद अपने नजदीकी केन्द्र का स्लॉट बुक कराकर आईडी के साथ सुविधानुसार नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि किसी भी लाभार्थी का केंद्र पर तुरन्त रजिस्ट्रेशन नहीं किया जायेगा। और न ही बिना पूर्व रजिस्ट्रेशन के टीकाकरण किया जायेगा। इससे पहले 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लाभार्थियों का टीकाकरण शुरू हो चुका है। इन केन्द्रों पर होगा टीकाकरण जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वीएस राय ने बताया कि जिले के 17 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जायेगा। इनमें सीएचसी नरपतपुर, पीएचसी बड़ागांव,पीएचसी पिंडरा, सीएचसी हाथी बाज़ार,पीएचसी सेवापुरी, सीएचसी चोलापुर,पीएचसी हरहुआ, सीएचसी आराजीलाइन, एडिशनल पीएचसी मिर्जामुराद ,सीएचसी मिसिरपुर,बीएलडब्ल्यू सेंट्रल हॉस्पिटल, अर्बन सीएचसी चौकाघाट,राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, चौकाघाट , अर्बन सीएचसी शिवपुर, जिला महिला चिकित्सालय, कबीरचौरा, बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय, एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा 70 केन्द्रों पर 45 वर्ष से ऊपर के लाभार्थियों का टीकाकरण पूर्व की भांति किया जायेगा। इसके अलावा 5 निजी केन्द्रों क्रमशः रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल, मारवाड़ी हॉस्पिटल, माता आनंदमई हॉस्पिटल, बिरला हॉस्पिटल तथा बुनकर हॉस्पिटल में भी 45 वर्ष से ऊपर के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है। सभी लोग इस टीकाकरण महाअभियान में शामिल होकर इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनें और अपना टीकाकरण कराकर कोविड-19 से दो-दो हाथ करें। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in