illegal-occupation-removed-from-health-sub-center-handed-over-to-health-department
illegal-occupation-removed-from-health-sub-center-handed-over-to-health-department

स्वास्थ्य उप केंद्र से हटाया अवैध कब्जा, स्वास्थ्य विभाग को सौंपा

बागपत, 28 मई (हि.स.)। जनपद के निरोजपुर गुर्जर गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवन पर कुछ ग्रामीणों ने अवैध कब्जा किया था। शुक्रवार को तहसीलदार प्रसून कश्यप ने पुलिस के साथ स्वास्थ्य उप केंद्र को कब्जामुक्त कराया और स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को सौंप दिया। बागपत जिले के ग्रामीण इलाकों में कई गांवों के स्वास्थ्य उप केंद्रों पर डाॅक्टर और कर्मचारी तैनात नहीं होने से उन पर अवैध कब्जे हो गए हैं। ऐसे में निरोजपुर गुर्जर गांव के स्वास्थ्य उप केंद्र पर कुछ ग्रामीणों ने अवैध कब्जा किया हुआ था। इसकी शिकायत मिलने पर शुक्रवार को तहसीलदार बागपत प्रसून कश्यप ने पुलिस बल के साथ इस स्वास्थ्य उपकेेंद्र को कब्जा मुक्त कराया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत के अधीक्षक डॉ. विभास राजपूत को सौंप दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके टंडन का कहना है कि स्टाफ की कमी के कारण कुछ स्वास्थ्य उपकेंद्र पर स्टाफ तैनात नहीं है। शासन को स्टाफ की कमी से अवगत कराया गया है। किसी भी भवन पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in