illegal-brewery-caught-in-javali-village
illegal-brewery-caught-in-javali-village

जावली गांव में पकड़ी अवैध शराब बनाने की भट्ठी

गाजियाबाद, 09 मई (हि.स.)। टीला मोड़ पुलिस ने रविवार को जावली गांव में छापा मारकर अवैध शराब बनाने वाली एक भट्ठी पकड़ी। मौके से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि यह लोग लंबे समय से कच्ची शराब बनाकर ग्रामीण इलाकों में भी बेच देते थे और मोटा मुनाफा कमा रहे थे। टीला मोड़ थाना प्रभारी ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि जावली गांव में कुछ लोग शराब की भट्ठी चलाकर उसमें कच्ची शराब बना रहे हैं। पुलिस ने वहां पर छापा मारा और मौके से गांव के ही देवेंद्र व गुलाब को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से लोहे के दो ड्रम, प्लास्टिक के पांच ड्रम, दो पतीली, यूरिया खाद तथा 70 लीटर कच्ची अप मिश्रित शराब बरामद की है। उन्होंने बताया कि कुछ और जगह से भी इस तरह की सूचनाएं मिल रही हैं उन पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। इसके अलावा मुरादनगर पुलिस ने नीति खंड इंदिरापुरम निवासी महेश को 12 पेटी रॉयल स्टैग शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह हरियाणा से सस्ते दामों में लाकर इस शराब को गाजियाबाद में बेचने की फिराक में था। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in