ignou-submit-assignments-and-online-project-submissions-till-15-dr-vk-katiyar
ignou-submit-assignments-and-online-project-submissions-till-15-dr-vk-katiyar

इग्नू : असाइनमेंट व ऑनलाइन प्रोजेक्ट सबमिशन 15 तक करें जमा : डॉ. वी के कटियार

कानपुर, 01 जून (हि.स.)। कोविड काल के दौरान उपजी सामाजिक, आर्थिक, मनोवैज्ञानिक साथ ही राजनीतिक प्रभावों को लेकर मंगलवार को इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ ब्रह्मानंद कॉलेज कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में कोविड-19 से इन दिनों हुई समस्याओं व मनोवैज्ञानिक और राजनीतिक चुनौतियों पर एक विशेष कार्यशाला का ऑनलाइन आयोजन किया गया। ये जानकारी डॉ. वी के कटियार समन्वयक इग्नू अध्यन केंद्र ने दी है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता इग्नू के सामाजिक कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जी. महेश ने बताया कि ऑनलाइन कार्यशाला में इस दौरान स्नातक परास्नातक छात्र-छात्राएं व प्रदेश के संबंधित विभिन्न अध्ययन केंद्रों के संयोजक व संबंधित काउंसलर समेत एनजीओ में कार्य कर रहे स्वयंसेवकों ने भी इस कार्यक्रम में सहभागिता भी की। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशिका डॉक्टर मनोरमा सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि इग्नू इस वैश्विक महामारी से शिक्षा जगत में जो चुनौतियां उपज रही है, उनका इग्नू बखूबी मुकाबला कर रहा है। इग्नू के अध्ययन सामग्री ई ज्ञानकोष पर मुफ्त में उपलब्ध भी है जिन्हें छात्र-छात्राएं इसका प्रयोग अध्यन के लिए कर सकते हैं। इग्नू ऑनलाइन काउंसलिंग के साथ-साथ ऑनलाइन मोड पर भी उपलब्ध है। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने इंटरएक्टिव सेशन में अपनी समस्याओं का समाधान भी विशेषज्ञों से प्राप्त किया है। मास्टर ऑफ सोशल वर्क के फील्ड सुपरवाइजर राहुल प्रताप ने विद्यार्थियों को व्यवहारिक जानकारियां देते हुए बताया कि कोविड से लड़ने के लिए कितने स्वयंसेवी संगठन अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। जिनसे कोविड-19 का समाज के विभिन्न वर्गों पर सामाजिक, आर्थिक मनोवैज्ञानिक और राजनीतिक प्रभाव का अध्ययन किया जा सकता है। कानपुर के इग्नू अध्ययन केंद्र के संयोजक डॉ वीके कटियार ने इस दौरान बताया कि असाइनमेंट सबमिशन और ऑनलाइन प्रोजेक्ट सबमिशन की अंतिम तिथि 15 जून है। इसके साथ जो छात्र-छात्राएं ऑनलाइन मोड में अपना असाइनमेंट सबमिट करना चाहते हैं वह लॉकडाउन हटने के बाद असाइनमेंट सबमिट कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in