ig-inspected-the-barra-intersection-and-said-do-not-encroach-within-100-meters
ig-inspected-the-barra-intersection-and-said-do-not-encroach-within-100-meters

आईजी ने बर्रा चौराहे का किया निरीक्षण कर कहा, 100 मीटर दायरे में न हो अतिक्रमण

कानपुर, 25 मार्च (हि.स.)। शहर के व्यस्तम बर्रा चौराहा का गुरुवार निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक ने यातायात व्यवस्था की हकीकत को परखा साथ ही निरीक्षण के दौरान यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए निम्न बिन्दुओं पर कार्य कराने की आवश्यकता को देखते हुए सर्वसम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्तमान समय में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए बिना मास्क धारण किये वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की आवश्यकता है। कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने यातायात पुलिस अधीक्षक बसंत लाल के साथ बर्रा चौराहा पहुंच कर निरीक्षण किया। जहां पर चौराहे के आसपास यातायात पुलिस व्यवस्था के देखते हुए यातायात मित्रों के साथ भ्रमण व निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बर्रा चौराहा पर स्थित चौकी के दोनों ओर स्लिप-वे बनवाये जाने की आवश्यकता है। बर्रा चौराहा के सौंदर्यीकरण कराने की आवश्यकता है। इसके अलावा यहां पर जेब्रा लाइन व स्टाप लाइन धूमिल हो चुकी हैं। जिन्हें जल्द से जल्द पैंट कराया जाए। पुलिस महानिरीक्षक ने सभी को निर्देशित किया कि चौराहा के 100 मीटर के अन्दर किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं होना चाहिये। बर्रा चौराहा की समस्त समस्याओं के निराकरण के लिए क्षेत्राधिकारी गोविन्दनगर को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए। यहां के व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। जो उक्त चौराहा से जुड़ी किसी भी समस्या के संज्ञान में आने पर तत्परता के साथ आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। तो वहीं बर्रा चौराहा पर बाहर के नम्बर की मैजिक, आटो व विक्रम का आवागमन बहुत अधिक है। इस चौराहे पर अनियमित ढंग से सवारी चढ़ाते व उतारते हैं। इनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कराने की आवश्यकता है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक दक्षिण दीपक भूकर, क्षेत्राधिकारी गोविंदनगर विकास पांडेय, थाना बर्रा इंस्पेक्टर हरमीत सिंह, टीआई राजवीर सिंह परिहार, टीआई हारून रशीद, सुनील व अन्य यातायात पुलिस विभाग के संग व्यापारी व स्थानीय नागरिक आदि मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in