if-you-are-pregnant-or-lactating-for-the-first-time-the-government-will-take-care-of-your-health
if-you-are-pregnant-or-lactating-for-the-first-time-the-government-will-take-care-of-your-health

पहली बार आप गर्भवती हैं या स्तनपान कराएंगी तो सरकार रखेगी सेहत का ध्यान

- फिरोजाबाद में 53283 गर्भवती महिलाओं को मिला प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ फिरोजाबाद, 26 जून (हि.स.)। यदि आप पहली बार गर्भवती हुई और शिशु को स्तनपान कराना है तो घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार आपके खान-पान का खुद ही ध्यान रख रही है। इसके लिए महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत तीन किश्तों में पांच हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है। फिरोजबाद में अभी तक इस योजना में कुल 53283 गर्भवती महिलाओं को फायदा दिया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि गर्भवती के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के लिए केंद्र सरकार की अति महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ जनपद की महिलाए उठा रहीं हैं। जनपद में इस योजना का लाभ अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर स्तर से प्रयास कर रहा है। वैश्रिक महामारी कोरोना काल में महिलाओं को इस योजना के लाभ से बहुत राहत मिली। नोडल अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रथम बार गर्भवती होने पर महिलाओं को उनके खाते में सरकार द्वारा 5000 रुपये तीन किस्तों में दी जाती है। इस योजना के तहत पहली बार गर्भधारण करने वाली महिला को गर्भधारण के बाद रजिस्ट्रेशन कराने पर प्रथम किस्त के रुप में एक हजार रुपये व दूसरी किस्त गर्भवती महिला को अपनी प्रसव पूर्व जांच हो जाने पर दो हजार रुपये व तीसरी किस्त प्रसव के उपरान्त बच्चे को सभी टीके लग जाने के साथ ही दो हजार रुपये दिए जाते है। उन्होंने बताया कि प्रथम बार गर्भधारण करने वाली पात्र महिला लाभार्थी राज्य स्तर से जारी हेल्पलाइन न0 7998799804 व क्षेत्रीय आशा एवं एएनएम से संपर्क कर इस योजना का लाभ उठा सकती है। जिला कार्यक्रम समन्वयक मुसैबउद्दीन ने बताया कि आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज आवश्यक है। यह योजना पूर्णतया निःशुल्क है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in