if-attacks-on-journalists-continue-there-will-be-protest-on-the-road-kamalkant-upamanyu
if-attacks-on-journalists-continue-there-will-be-protest-on-the-road-kamalkant-upamanyu

पत्रकारों पर हमले जारी रहे तो सड़क पर उतरकर विरोध होगा : कमलकांत उपमन्यु

- डुमरियागंज-फिरोजाबाद के पत्रकारों पर हुए हमले को लेकर ब्रज प्रेस क्लब द्वारा राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन को सौंपा मथुरा, 18 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवं ब्रज प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने मंगलवार जिले के अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश त्रिपाठी को महामहिम राज्यपाल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रदेश में हो रही पत्रकारों के साथ घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की गई। मंगलवार दोपहर ज्ञापन देने के बाद आक्रोशित पत्रकारों ने कहा कि डुमरियागंज में इलेक्ट्रॉनिक पत्रकार के साथ एसडीएम और विधायक की मौजूदगी में जो पिटाई हुई वह अत्यंत निंदनीय है। फिरोजाबाद में एक पत्रकार के साथ ऐसी ही एक घटना हुई। ऐसा लगता है ऐसी घटना करके पत्रकारों को डराया धमकाया जा रहा है जो चिंताजनक है। इस घटना से पत्रकारों में तीखा आक्रोश व्याप्त है। एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव, उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने कहा है कि प्रदेश और देश में आए दिन पत्रकारों पर हमले की घटनाएं हो रही है, जिससे पत्रकार डरने वाले नहीं हैं बल्कि सच्चाई के साथ अपनी बात कहेंगे तथा हमले जारी रहे तो सड़क पर उतरकर भी विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी जी और महामहिम राज्यपाल महोदया को ज्ञापन में कहा गया है कि तत्काल घटनाएं रोकी जाएं तथा आरोपियों पर एनएसए की कठोर कार्यवाही हो। प्रदेश और देश में अति शीघ्र पत्रकार सुरक्षा आयोग का गठन हो तथा संक्रमित होकर जिन पत्रकारों का इलाज हुआ है उनका पूरा पैसा सरकार दे तथा हताहत हुए पत्रकारों के परिवार को रूपये 50 लाख की सहायता भी तत्काल प्रभाव से दी जाए। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in