hundreds-of-artists-from-all-over-the-world-will-pay-a-unique-tribute-to-their-favorite-painter
hundreds-of-artists-from-all-over-the-world-will-pay-a-unique-tribute-to-their-favorite-painter

दुनिया भर के सैकड़ों कलाकार अपने चहेते चित्रकार को देंगे अनूठी श्रद्धांजलि

रायबरेली, 19 जून(हि.स.)। दुनिया के जाने माने चित्रकार और आर्ट फैमिली के संस्थापक मो. तौकीर को उनके निधन के बाद अनूठी श्रद्धांजलि देने की तैयारी है। दुनिया भर के करीब सौ कलाकार और चित्रकार अपनी प्रस्तुति व कृतियों के माध्यम में अपने चहेते कलाकार को याद करेंगे। मो. तौकीर के पैतृक गांव में उनके परिजनों ने बताया कि आर्ट फैमिली 25 जून से एक विश्वस्तरीय ऑनलाइन कला प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, तुर्की, आर्मेनिया, तुर्की, फ्रांस, बांग्लादेश, थाईलैंड, रूस और अन्य देशों के कलाकार भाग लेंगे। साथ ही भारत के सभी राज्यों से 100 से ज्यादा कलाकारों द्वारा एकल प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। यह श्रद्धांजलि आयोजन 25 जून से 15 जुलाई तक चलेगा। कलाकारों और चित्रकारों द्वारा अपने चहेते कलाकार को दी जा रही श्रद्धांजलि कार्यक्रम अपने आप में अनूठा आयोजन माना जा रहा है। अपनी प्रतिभा से दुनिया मे बनाई थी अलग पहचान रायबरेली के नसीराबाद कस्बे में 1938 को जन्मे मो. तौकीर ने अपनी प्रतिभा के बल पर अलग पहचान बनाई थी। वह एक बेहतरीन कला शिक्षक के साथ चित्रकलाओं के अन्वेषक भी थे। उनके चित्रों में प्रकृति को बहुलता के साथ दर्शाया गया है। उन्होंने आर्ट फैमिली की स्थापना कर हजारों कलाकारों को इससे जोड़ा था। उनके कई शिष्य कला के क्षेत्र में अपनी धाक जमा रहे हैं। मो. तौकीर के पुत्र और पुत्री भी इस क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं। मो. तौकीर का निधन 11 मई को शाहजहांपुर में हो गया था। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in