human-brain-is-the-world39s-largest-computer-and-eye-camera--rajendra-pandey
human-brain-is-the-world39s-largest-computer-and-eye-camera--rajendra-pandey

मानव मस्तिष्क विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर और आंख कैमरा : राजेन्द्र पांडेय

-कुटुम्ब प्रबोधन काशी प्रान्त ने डेढ़ लाख परिवारों तक यम नियम को पहुंचाने का लिया संकल्प वाराणसी, 16 जून (हि.स.)। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस तक कुटुम्ब प्रबोधन काशी प्रान्त ने डेढ़ लाख परिवारों तक यम नियम को पहुंचाने का संकल्प लिया है। लक्ष्य को हासिल करने के लिए साप्ताहिक आयोजन के तीसरे दिन बुधवार को ब्रह्मचर्य एवं अपरिग्रह विषय पर व्याख्यान हुआ। व्याख्यान में काशी विभाग के संयोजक अधिवक्ता राजेन्द्र प्रताप पांडेय ने बताया कि मानव मस्तिष्क विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर एवं हमारी आंखें विश्व का सबसे बढ़िया कैमरा है। मन के पास अनन्त शक्ति है। उन्होंने कहा कि 'मनीपुरचक्रम' का एक अंश आत्मा एवं दूसरा अंश मस्तिष्क है। व्यवहारिक जीवन में मस्तिष्क, मन, नेत्रों की अपार शक्ति है। जिससे ब्रह्मचर्य एवं अपरिग्रह का पालन किया जाना सम्भव है। भोर से ही काशी के संघीय भौगोलिक तीन जिलों में 5 घण्टे का प्रवास के दौरान राजेन्द्र प्रताप पांडेय ने ब्रह्मचर्य एवम अपरिग्रह को विस्तार से समझाया। प्रान्त संयोजक डॉ. शुकदेव त्रिपाठी ने ब्रह्मचर्य एवम अपरिग्रह का संदेश तीन अलग-अलग वेबिनार के माध्यम से 22 हजार लोगों तक पहुंचाया। प्रांत के सात विभागों ने मिलकर इस विषय का व्यवहारिक एवं सरलतम व्याख्या की। पूरे काशी प्रान्त में डॉ. अनिल जैन 'योगगुरु', प्रोफेसर चन्द्रशेखर पांडेय व डॉ. जय प्रकाश सिंह के वर्चुअल बौद्धिक व्याख्यान हुए। प्रयाग की लाडली पांडेय, काशी की कविता मालवीय एवं दयाशंकर मिश्रा सम्पूर्ण कार्यक्रम का संयोजन कर रहे है। उधर, धार्मिक अनुष्ठान पौरोहित्य व संस्कार प्रमुख वेंकट रमण घनपाठी ने बुधवार को हरिश्चन्द्र घाट स्थित आश्रम से वेद संस्कारशाल प्रांरम्भ की। जिसमें प्रत्यक्ष व आभासी माध्यम से बालक-बालिकाओं का वैदिक शिक्षा की शुरूआत हुई। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in