hublal-got-life-in-uttarakhand-deluge-happiness-in-family
hublal-got-life-in-uttarakhand-deluge-happiness-in-family

उत्तराखंड जलप्रलय में हुबलाल को मिला जीवन, परिवार में खुशी

मीरजापुर, 09 फरवरी (हि.स.)। चमोली में ग्लेशियर फटने से आई तबाही से कई मजदूरों की जान चली गई। संयोग अच्छा था कि उस दिन मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटारी गांव निवासी हुबलाल काम करने नहीं गया। इतनी बड़ी तबाही का पता चला तो परिवार के लोग अवाक रह गए। लेकिन हुबलाल सलामत है तो परिवार के लोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटारी गांव निवासी हुबलाल पुत्र चेखुर रोजी-रोटी की तलाश में उत्तराखंड चमोली जनपद के तपोवन में एनटीपीसी में ठेकेदार के माध्यम से काम करने गया था। लेकिन उस दिन वह कमरे पर ही कपड़े धुलने के लिए रूका था और जिंदगी सलामत रही। हुबलाल को एक लड़का और दो लड़की है। हुबलाल के साथ काम करने गए सुनील पुत्र लालता व लवकुश पुत्र केदार घटना के दिन सुबह चार बजे ही निकल गए थे, जो सुरक्षित घर आ गए। हुबलाल की पत्नी मीरा देवी ने फोन पर बात कर अपने पति से हाल-चाल जाना व घर आने के लिए कहा। हुबलाल ने बताया कि वह सुरक्षित है और जैसे ही स्थिति सामान्य होगी घर आ जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in