how-long-will-the-yogi-government-continue-to-distribute-death-arvind-vashisht
how-long-will-the-yogi-government-continue-to-distribute-death-arvind-vashisht

कब तक मौत बांटती रहेगी योगी सरकार : अरविंद वशिष्ठ

- अवैध शराब के खिलाफ कांगे्रस का धरना प्रदर्शन झांसी,09 जून(हि.स.)। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ की अध्यक्षता एवं भारत सरकार के पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जहरीली शराब के अवैध कारोबार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। सर्वप्रथम कचहरी चौराहा स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण उपरांत शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में धरना किया गया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रदीप जैन आदित्य ने कहा की बड़े-बड़े माफियाओं ने इस अवैध कारोबार पर कब्जा कर रखा है जबकि सरकारी अमले के जिम्मेदार लोग इस अवैध शराब के कारोबार को रोकने की बजाय अपराधियों को छत्रछाया प्रदान कर रहे हैं। यही नहीं योगी जी खामोश है सरकार के संरक्षण के बिना अवैध शराब का धंधा बिना खौफ चल नहीं सकता। लोगों की निरंतर जहरीली शराब पीने से मौत हो रही है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने जहरीली शराब से लगातार हो रही मौतों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अब तक 11 जिलों में लगभग एक सैकड़ा से अधिक लोगों की मृत्यु शराब जहरीली शराब से हो चुकी है। जब जब घटना घटती हैं सरकार निलंबन कर खानापूर्ति कर देती है। आखिर कब तक जहरीली शराब से मौत बांटती रहेगी सरकार ? आबकारी विभाग एवं पुलिस प्रशासन क्या कर रहा है प्रदेश में जब पहली घटना घटित हुई थी तभी सरकार कठोर कदम उठाती तो भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न होती। क्या कारण है सरकार लगातार घटना होने पर भी कठोर कार्यवाही नहीं करती। क्या सत्ताधारी दल की सांठगांठ में अवैध शराब का धंधा उत्तर प्रदेश के गांव-गांव गली गली में कुटीर उद्योग की तरह फल फूल रहा है ? क्या सत्ताधारी दल के नेताओं की साझेदारी ऐसे शराब माफियाओं के साथ चल रही है जिस वजह से ऐसे लोगों पर कार्यवाही नहीं की जाती। सरकार को चाहिए कि अब वह कुर्सी के साथ न्याय करते हुए अवैध शराब कारोबार में लिप्त भाजपायी नेताओं पर सख्त कार्यवाही करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो मृतकों के परिवारों को 10 लाख का मुआवजा प्रदान किया जाए। सभा का संचालन जितेन्द्र भदौरिया ने किया आभार मुन्नी देवी अहिरवार ने किया। इस अवसर पर चंद्र शेखर तिवारी, राजेन्द्र शर्मा, भरत राय, यूथुप जैन पिंकी, एड ज्ञानेंद्र तिवारी, एड रामकृष्ण कुशवाहा, एड राकेश त्रिपाठी, देवी सिंह कुशवाहा, आकाश पराशर, नीरज सेन, आकाश गौतम, रशीद मंसूरी, रशीद कुरेसी, अमीर चंद आर्य, हैदर अली, मनीष रैकवार, सचिन श्रीवास, विशाल खटीक, दिलीप, बादशाह, संजीव आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in