horrific-fire-in-rail-coach-factory-officials-told-mockdrill
horrific-fire-in-rail-coach-factory-officials-told-mockdrill

रेल कोच फैक्ट्री में भयावह आग, अधिकारियों ने बताया मॉकड्रिल

रायबरेली, 01 फरवरी(हि.स.)। आधुनिक रेलडिब्बा कारखाना लालगंज में सोमवार को अचानक आग भड़क उठी, प्लांट एरिया से आग की भयावह लपटें देख वहां हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया जा सका। इसे लेकर आरेडिका के जिम्मेदार अधिकारी इसे फायर विभाग की माकड्रिल बता रहे हैं। बावजूद इसके कारखाने में पहले भी अग्निकांड की कई घटनाएं हो चुकी है। सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे आरेडिका के शीटमेटल शॉप के निकट घास में अचानक आग लग गई। आग ने बगल में पड़े स्क्रैप को भी अपनी चपेट में लेना शुरू किया। आग की तेज लपटें देख वहां काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंचे दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में कर लिया। कारखाने में अग्निकांड की यह कोई पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी कई बार अग्निकांड की घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें स्क्रैप जलकर खाक होता है। आरेडिका के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी वीके दुबे का कहना है कि यह अग्निकांड नहीं था,बल्कि अग्निशमन दल का माकड्रिल हो रहा था। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in