homeopathic-medicine-research-institute-started-distributing-kovid-medicines-free-of-cost
homeopathic-medicine-research-institute-started-distributing-kovid-medicines-free-of-cost

होम्योपैथिक औषधि अनुसंधान संस्थान ने कोविड दवाओं का निःशुल्क वितरण किया शुरू

लखनऊ, 12 मई (हि.स.)। होम्योपैथिक औषधि अनुसंधान संस्थान लखनऊ की प्रभारी अधिकारी डॉ लिपिपुष्पा देवता ने कहा कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर कोविड महामारी की रोकथाम के लिए होम्योपैथिक औषधि अनुसंधान संस्थान 64 दवाओं का नि:शुल्क वितरण शुरू कराया है। उन्होंने कहा कि होम्योपैथिक औषधि अनुसंधान संस्थान का विराज खंड गोमती नगर में नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाम से बहुत बड़ा अस्पताल है। जहां 64 औषधियों का निःशुल्क वितरण शुरू हुआ है और इसे कोविड मरीज और उनके परिजन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में औषधियों का प्रतिदिन सुबह 10 से 2 बजे तक नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। इसे प्राप्त करने के लिए सात दिन के भीतर की आरटीपीसीआर या रैपिड टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट और साथ में आधार कार्ड की प्रति अनिवार्य रूप से लाना है। उन्होंने कहा कि रोगियों के परिजनों के लिए इम्युनिटी बूस्टर होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्ब 30 का भी निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। इस संक्रमण के समय तक यह दवा वितरण कार्यक्रम निरंतर चलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/शरद/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in