hindu-mahasabha-demands-bharat-ratna-to-be-awarded-to-veer-savarkar
hindu-mahasabha-demands-bharat-ratna-to-be-awarded-to-veer-savarkar

हिन्दू महासभा ने वीर सावरकर को भारतरत्न देने की मांग की

- 138वीं जयंती के अवसर उनके योगदान को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग उठाई फतेहपुर, 28 मई (हि.स.)। अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा आयोजित अखंड भारत के पक्षधर व स्वतंत्रता आंदोलन के नायक, कवि, पत्रकार, 18 वर्ष काला पानी की सजा काटने वाले वीर सावरकर की 138वीं जयंती पटेल नगर स्थित सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में उनके चित्र पर माल्यार्पण व पूजा आरती करके मनाई गई। मंदिर परिसर में ही एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। गोष्ठी को हिन्दू महासभा के वक्ताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा वीर सावरकर को केंद्र सरकार से भारत रत्न देने की पुरजोर मांग की गई। जयंती के उपलक्ष में राहगीरों तथा संतों को शरबत और बिस्कुट भी वितरित किए गए। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने केंद्र और प्रदेश सरकारों से मांग किया कि वीर सावरकर का इतिहास बच्चों के पाठ्यक्रम में जोड़ने के साथ-साथ उनको उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व से परिचित कराया जाए। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राम गोपाल शुक्ला, स्वामी राम आसरे आर्य, शशीकांत मिश्रा, व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष किशन मल्होत्रा, श्री राम जानकी मंदिर के महंत अवधेश दास, मंदिर पुजारी पवन तिवारी, प्रकाश मिश्रा, अनिल शुक्ला, शिवाकांत तिवारी, राजेश शुक्ला, आशीष कुमार पांडे आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in