helping-the-poor-and-sick-is-our-social-responsibility-anandiben
helping-the-poor-and-sick-is-our-social-responsibility-anandiben

गरीब और बीमार की सहायता करना हमारा सामाजिक दायित्व : आनंदीबेन

प्रतापगढ़, 15 फरवरी (हि.स.)। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रीय क्षय रोग कार्यक्रम एवं रेड क्रास सोसाइटी के सदस्यों से वार्ता के दौरान उसे सक्रिय करने का सुझाव दिया तथा टीबी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। कहा कि गरीब और बीमार की सहायता करना हमारा सामाजिक दायित्व है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 18 वर्ष तक के 60 मरीजों को गोद लिया गया था, जिसमें से 59 मरीज ठीक हो गये है और एक का ईलाज चल रहा है। इस वर्ष 0 से 18 वर्ष के 166 मरीजों को गोद लिया गया है जिनका ईलाज चल रहा है। राज्यपाल ने निर्देश दिया कि सभी मरीजों का सर्वे किया जाये और उन मरीजों को गोद लिया जाये। यह हमारा सामाजिक दायित्व है जो बीमार गरीब है उन्हें सहायता दी जाये और उन्हें आगे बढ़ाया जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि 18 से 25 वर्ष तक के युवाओं को भी गोद लिया जाये और जनपद में डिग्री कालेज के प्रबन्धकों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं एवं अधिकारियों को इसके लिये प्रेरित किया जाये। तभी 2025 तक देश, प्रदेश एवं जनपद टीबी मुक्त हो सकेगा। परियोजना निदेशक डीआरडीए ने बताया कि जनपद में 2019 में 9607 एवं वर्ष 2020-21 में 26629 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जिसके सापेक्ष वर्ष 2019 में 9549 एवं वर्ष 2020-21 में 99 आवास पूर्ण हो गये है एवं अन्य लाभार्थियों को प्रथम किस्त निर्गत कर दी गयी है। राज्यपाल ने सभी आवास लाभार्थियों को बिजली एवं उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, पेयजल, शौचालय आदि की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने माँ बेल्हा देवी धाम मन्दिर पहुॅचकर पूजा अर्चना की। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in