heartless-parents-left-26-day-old-neonatal-in-hospital-in-corona-disaster-death
heartless-parents-left-26-day-old-neonatal-in-hospital-in-corona-disaster-death

कोरोना आपदा में बेरहम माता-पिता ने अस्पताल में छोड़ा 26 दिन का नवजात, मौत

- छह दिन पहले बीमार नवजात को डफरिन अस्पताल में कराया था भर्ती, तीन दिन पहले हो गये लापता कानपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना ने लोगों को एक दूसरे से तो दूर ही कर दिया है, पर रविवार को जिला महिला अस्पताल डफरिन में जो वाक्या सामने आया है वह सभी को हैरान कर देने वाला है। बेरहम माता-पिता ने पहले तो बीमार नवजात के इलाज में डाक्टरों का सहयोग नहीं किया, फिर जब डाक्टरों ने एसएनसीयू में भर्ती कर लिया तो तीन दिन पहले नवजात को छोड़कर भाग गये। तीन दिनों से पुलिस माता-पिता को खोज रही है और रविवार को नवजात ने भी दम तोड़ दिया। जिला महिला अस्पताल की कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. सीमा श्रीवास्तव ने बताया कि संत कबीर नगर निवासी संतोष कुमार 19 अप्रैल को पत्नी अमृता के साथ अस्पताल आया था। उनके पास एक नवजात था, जिसकी तबीयत खराब थी। डाक्टरों ने फौरन नवजात को एसएनसीयू में भर्ती कर इलाज शुरु कर दिया, लकिन दम्पति इलाज पर डाक्टरों को सहयोग करने से कन्नी काटते रहे। इसी बीच 23 अप्रैल से वह लोग लापता हो गये, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस दम्पति के विषय में कोई जानकारी नहीं हासिल हो सकी और रविवार को नवजात की मौत हो गई। यह नवजात अभी मात्र 26 दिनों का था। नवजात की मौत के बाद जिसने भी मामले को सुना सभी ने बेरहम माता-पिता को कोसा और यह खबर सोशल मीडिया में भी तेजी से फैल गई। हालांकि पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर माता-पिता के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in