health-department-ready-to-deal-with-the-third-wave-of-corona---minister-chandrika-upadhyay
health-department-ready-to-deal-with-the-third-wave-of-corona---minister-chandrika-upadhyay

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को तैयार रहे स्वास्थ्य महकमा - मंत्री चन्द्रिका उपाध्याय

- स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को राज्य मंत्री ने बाँटी दवाओं की किट चित्रकूट, 27 जून (हि.स.)। सूबे के लोनिवि राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने शिवरामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को आशा कार्यकत्रियों के साथ बैठक कर सुझाव व दिशा-निर्देश दिये। राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने रविवार को आशा कार्यकत्रियों से कहा कि जीरो से एक वर्ष तथा एक से पांच वर्ष एवं पांच से 12 वर्ष और 12 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए किट बांटी जा रही है। सबको अलग-अलग दवाइयां हैं। राज्य सरकार ने तीसरी लहर को देखते हुए कार्य शुरु कर दिया है। कार्यकत्रियां दवाओं की किट सावधानी पूर्वक बांटने का कार्य करें। बच्चों की सावधानी से देखभाल आशा ही कर सकती हैं। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कहा कि तीसरी लहर को देखते हुए आशाओं को दवाओं की किट दी जा रही है। निगरानी समितियां समय से कार्य कर तीसरी लहर से लोगों को बचायें। अपने गांव क्षेत्र में बच्चों के बारे में पूंछकर दवायें बांटकर रजिस्टर मेंटेन करें। लक्षण देखकर किट दें। चार तरह के पैकेट हैं। वैक्सीन के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करें। मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। लक्षण वाले रोगी के परिवार की तत्काल जांच करायें। इस मौके पर सीएमओ डाॅ. विनोद कुमार यादव, अधीक्षक डाॅ. लखन स्वरुप गर्ग, डाॅ. उमेश निषाद, डाॅ. मृदुल तिवारी, डाॅ. मधू सिंह, डाॅ लालबहादुर सिंह आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in