health-department-has-issued-a-message-for-health-workers-take-care-
health-department-has-issued-a-message-for-health-workers-take-care-

स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ वर्कर्स के लिए जारी किया संदेश, बरतें सावधानी..

मेरठ, 23 अप्रैल (हि.स.)। बेकाबू होते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ वर्कर्स के लिए एक संदेश जारी किया है। जिसमें उनसे पूरी सावधानी बरतने, कोविन टीकाकरण कराकर ही घर से बाहर निकलने को कहा गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. प्रवीण गौतम द्वारा शुक्रवार को जारी इस संदेश में कहा है कि जनपद मेरठ में कोरोना का संक्रमण अपने चरम पर पहुंच चुका है। सभी हेल्थ वर्कर जी-जान से संक्रमण को रोकने में लगे हैं। निश्चित रूप से इसका परिणाम सुखद रहेगा। संक्रमण काल में समस्त हेल्थ वर्कर यदि कुछ बातों पर विशेष ध्यान देंगे तो यह निश्चित है कि कोरोना का संक्रमण उन पर निष्प्रभावी रहेगा। उन्होंने कहा कि कोविन टीकाकरण की बूस्टर डोज के 15 दिन पश्चात तक अपना विशेष ध्यान रखें। किसी भी दशा में बिना कोविन टीकाकरण कराए घर से बाहर ना निकले। निश्चित रूप से कोविन टीकाकरण ही एकमात्र समाधान है। बूस्टर डोज के 15 दिन बाद तक अत्यंत सतर्क रहें। संक्रमण काल में कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई के साथ पालन किया जाए। प्रत्येक दशा में दो मास्क जरूर प्रयोग करें तथा किसी भी दशा में चेहरे से मास्क ना उतरें। दो गज की दूरी का ध्यान हर समय रखा जाए। संक्रमण काल में प्रोटीन युक्त पौष्टिक भोजन लें। किसी भी दशा में सुबह का नाश्ता लेना कदापि ना भूले। हमेशा अत्यंत सकारात्मक रहें। ब्रह्म मुहूर्त में जागकर प्रत्येक दशा में प्राणायाम करें। हेल्थ वर्कर ही संक्रमण काल में कोरोना का सर्वश्रेष्ठ हथियार है। लापरवाही के द्वारा इस हथियार को कदापि नष्ट ना होने दें। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in