head-of-159-villages-will-not-be-able-to-take-oath-in-mirzapur
head-of-159-villages-will-not-be-able-to-take-oath-in-mirzapur

मीरजापुर में 159 गांवों के प्रधान नहीं ले सकेंगे शपथ

- दो-तिहाई सदस्य नहीं जीत पाए पंचायत चुनाव - 25 व 26 को ग्राम प्रधानों को दिलाई जाएगी वर्चुअल शपथ मीरजापुर, 23 मई (हि.स.)। जिले के 809 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों में 159 गांवों के प्रधान 25 मई को शपथ नहीं ले सकेंगे। इन गांवों में ग्राम पंचायतों के गठन के लिए दो-तिहाई ग्राम पंचायत सदस्य ही नहीं चुने जा सके हैं। अब इन ग्राम पंचायतों में सदस्यों के उप चुनाव के बाद ही ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई जाएगी। वहीं, तब तक गांवों में विकास कार्य कराने के लिए शासन से शीघ्र ही नये प्रशासक की तैनाती की जाएगी। रविवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि शासन को ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों के सम्बंध में सूचना भेज दी गई है। अब निर्वाचन आयोग को तय करना है कि ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर कब उप चुनाव कराया जाए। बता दें कि पंचायत राज व्यवस्था में ग्राम पंचायत सदस्यों को कोई वित्तीय अधिकार न दिए जाने के कारण अब गांव में उम्मीदवार भी नहीं मिल रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजाशंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in