आजम का केस ट्रांसफर करने पर HC ने UP सरकार से मांगा जवाब

आजम खान की याचिका पर रामपुर के डिस्ट्रिक्ट जज और राज्य सरकार से 10 दिन में जवाब मांगा है। याचिका में रामपुर की स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए में चल रहे मुकदमों में ट्रांसफर करने की मांग की गई है।
Aajam Khan
Aajam Khan

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खान की याचिका पर गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई में कोर्ट ने रामपुर के जिला जज और UP सरकार को जवाब तलब किया है। आपको बता दें की आजम खान ने रामपुर के एमपी एमलए कोर्ट में चल रहे छह मुकदमों को किसी और जिले में ट्रांसफर करने के लिए याचिका दायर की थी। जिसपर सुनवाई करते हुए HC ने यूपी रकार और जिला जज से जवाब मांगा है। कोर्ट ने जवाब दाखि करने के लिए 10 दिन का समय दिया है।

 सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी याचिका

इस मामले पर 4 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था हाई कोर्ट जाकर केस को रद्द करने की मांग कर सकते हैं। जिसपर HC ने गुरुवार को सुनवाई की। इस मामले की अगली सुनवाई अब 6 फरवरी को होगी।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in