काले हिरण के लिए मशहूर हर्रा जंगल बनेगा अब पर्यटक स्थल

harra-jungle-famous-for-black-deer-will-now-become-a-tourist-place
harra-jungle-famous-for-black-deer-will-now-become-a-tourist-place

जंगल में पर्यटकों के लिए बनेंगे गेस्ट हाउस और वाचटावर मीरजापुर, 01 मार्च (हि.स.)। जिले में काले हिरण के लिए मशहूर हर्रा जंगल में विचरण करने वाले हिरण को अब पर्यटक रात में भी देख सकेगें। पर्यटकों को लुभाने के लिए वन विभाग इस जंगल में गेस्ट हाउस भी बनवाएगा। इसके अलावा रात में काले हिरण को देखने के लिए वाचटावर भी बनवाए जाएगें। उप प्रभागीय वनाधिकारी, कैमूर वन प्रभाग जीडी मिश्र ने बताया कि लगभग एक करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस पैसे से वन विभाग न केवल पर्यटकों के ठहरने के लिए गेस्ट हाउस का निर्माण कराएगा, बल्कि रात में काले हिरण के दीदार के लिए पर्यटकों की सुविधा के लिए वाच टावर भी बनवाएगा। इसके अलावा पर्यटकों को शुद्ध जल मुहैया कराने के लिए पानी की टंकी, यात्री शेड व सर्विस रोड भी बनवाया जाएगा। मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित हलिया ब्लाक का हर्रा जंगल खूबसूरत काले हिरण के लिए मशहूर है। आसपास के गांवों की आबादी से दूर इस जंगल के खूबसूरत काले हिरण बरसात के दिनों में ही नहीं बल्कि पूरे वर्ष पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं। जिसे देखने के लिए जिले के ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के लोग भी जंगल का लुत्फ उठाने चले आते हैं। वन क्षेत्र में पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधा न होने के कारण एकाध घंटे गुजारने के बाद लोग वापस चले जाते हैं। पर्यटकों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए वन विभाग ने इस वन क्षेत्र को पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित करने की कार्य योजना तैयार की है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in