हरिशंकर को दी गयी वर्चुअल श्रद्धांजलि, भोजपुरी के दिग्गज कलाकारों ने दिए सुर
हरिशंकर को दी गयी वर्चुअल श्रद्धांजलि, भोजपुरी के दिग्गज कलाकारों ने दिए सुर

हरिशंकर को दी गयी वर्चुअल श्रद्धांजलि, भोजपुरी के दिग्गज कलाकारों ने दिए सुर

बलिया, 11 जून (हि. स.। अपनी तरह के अनोखे वर्चुअल श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गुरुवार को भोजपुरी के कई दिग्गज कलाकार आभासी रूप से एक मंच पर आए। मौका था भरौली में गड़हा महोत्सव की नींव रखने वाले स्व हरिशंकर राय की छठवीं पुण्यतिथि का। गांव, गरीब, किसान व भोजपुरी की आवाज बुलंद करने के लिए गठित गड़हा विकास मंच के फेसबुक पेज पर सुबह 11 बजे से सुरों की महफिल सज गई थी, जिसमें भोजपुरी के कलाकार भरत शर्मा 'व्यास', राकेश तिवारी, अंतरराष्ट्रीय उद्घोषक विजय बहादुर सिंह, मुन्ना सिंह व गोपाल राय ने सुरों के माध्यम से गड़हांचल के गांधी के रूप में विख्यात स्व हरिशंकर राय को श्रद्धांजलि दी। शुरुआत उद्घोषक विजय बहादुर ने की। उन्होंने स्व हरिशंकर राय के संघर्षों को याद किया। कहा कि पिछड़े इलाके में भोजपुरी का मंच सजाकर देश और विदेश की नामी-गिरामी हस्तियों को लोगों से रूबरू कराना स्व हरिशंकर राय के ही बूते की बात थी। इसके बाद सुर संग्राम के प्रतिभागी रहे राकेश तिवारी ने सुरों से श्रद्धांजलि अर्पित की। फिर आए भोजपुरी के दिग्गज कलाकार भरत शर्मा 'व्यास ने जैसे ही गया 'जाहीं के बा जब सबकुछ छोड़ के.... त काहें खातिर राखअ तरअ अतना बटोर के...' तो सुनने वालों के आंखों में आंसू आ गए। भरत ने इसके बाद निर्गुण गीत 'अरे कवन गति होइ हमार के सखिया.... और 'भंवरवा के तोहरा संगे जाई... ' जैसे लोकप्रिय गीत सुनाकर हरिशंकर राय को श्रद्धांजलि दी। आर्य नंदिनी ने भी अपने सुरों से श्रद्धांजलि दी। गड़हा विकास मंच के फेसबुक पेज पर भोजपुरी कलाकारों के लिए मिल रही प्रतिक्रिया यह दर्शा रही थी कि कोरोना काल में लोग सुरों के कितने कायल हैं। स्व हरिशंकर राय के अनुज गोपाल राय ने भी लाइव आकर सभी के प्रति धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि स्व हरिशंकर राय ने 2001 में गड़हा महोत्सव की शुरूआत की थी। तब से अब तक कई बार महोत्सव हुए और उनमें गीत-संगीत व राजनीतिक जगत की हस्तियों ने शिरकत की। इसके पहले सुबह गड़हा विकास मंच के कार्यालय पर वृक्षारोपण किया गया। इसमें गड़हा विकास मंच के महासचिव बिजेंद्र राय, कामता राय, सुशील राय, मार्कण्डेय राय, रमेश यादव व रियाजुद्दीन राजू आदि थे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/उपेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in