hapur39s-freedom-fighter39s-picture-in-delhi-assembly-gallery
hapur39s-freedom-fighter39s-picture-in-delhi-assembly-gallery

दिल्ली विधानसभा गैलरी में लगा हापुड़ के स्वतंत्रता सेनानी का चित्र

हापुड़, 05 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा की गैलरी में हापुड़ निवासी स्वतंत्रता सैनानी, पत्रकार और शिक्षाविद मधुसूदन दयाल संपादक का चित्र लगाया गया है। हापुड़ के लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की और स्वतंत्रता सेनानी के योगदान को याद किया। दिल्ली विधानसभा में सोमवार को हापुड़ निवासी स्वतंत्रता सैनानी, पत्रकार व शिक्षाविद मधुसूदन दयाल संपादक के चित्र का अनावरण विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने किया। उन्होंने कहा कि गैलरी में मधुसूदन दयाल का चित्र लगने से विधानसभा गौरवान्वित हुई है। इस अवसर पर आयोजित समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने मधुसुदन दयाल. संपादक के पुत्र सुरेश संपादक, लोकेश चंद्रा व उनके परिजनों की मौजूदगी में विधानसभा की गैलरी में स्मृति चिन्ह का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि गैलरी में 70 विधायकों के हिसाब से 70 शहीदों व स्वतंत्रता सैनानियों के चित्र लगाए गए थे। परन्तु निकट भविष्य में ओर विधायक सीट बढ़ने की सम्भावनाओं के को देखते हुए स्वर्गीय मधुसूदन दयाल संपादक का 74वां चित्र गैलरी में लगाया गया हैं। समारोह में दिल्ली सरकार के मंत्री, कई विधायक, हापुड से गए धर्मेन्द्र शर्मा, रामअवतार कंसल (डिलाइट), जगदीश प्रसाद जग्गी आलू वाले, अमित अग्रवाल मुन्ना, पुरुषोत्तम शरण चैबे, दिनेश शर्मा, शिवरतन सोमानी, प्रमोद गर्ग, चन्द्रकान्त, नरेन्द्र कंसल, अशोक अग्रवाल आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/विनम्र व्रत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in