हमीरपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामाजिक संस्था ने भेंट किया ऑक्सीजन कन्संट्रेटर

hamirpur-social-institution-presented-oxygen-concentrator-to-community-health-center
hamirpur-social-institution-presented-oxygen-concentrator-to-community-health-center

हमीरपुर, 23 मई (हि.स.)। मौदहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामाजिक संस्था सृजन एक सोच ने रविवार को ऑक्सीजन कन्संट्रेटर भेंट किया। संस्था के कार्यकर्ता शिवांक श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों में ऑक्सीजन लेवल की समस्या को ध्यान में रखते हुए अस्पताल को ऑक्सीजन कन्संट्रेटर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आईआईटी, आईएसएम धनबाद के सहयोग से मौदहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑक्सीजन कन्संट्रेटर लगवाया गया है। संस्था के डायरेक्टर हेल्थ शुभम शंखधर ने बताया कि अभी तक संस्था द्वारा पूरे देश में 111 कन्संट्रेटर लगवाये गये हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ अनिल सचान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे नगर सहित क्षेत्र के लोगों का भला होगा। इस दौरान संस्था के बुन्देलखण्ड हेड प्रशांत चौरसिया, वीरेंद्र वर्मा, सपा नेता शाकिर खान आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in