गुरु पूर्णिमा के मौके पर कन्याओं व भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद
गुरु पूर्णिमा के मौके पर कन्याओं व भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद

गुरु पूर्णिमा के मौके पर कन्याओं व भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद

- श्री राम जानकी मंदिर में की गई पूजा अर्चना फतेहपुर, 05 जुलाई (हि.स.)। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना की गई। कन्याओं समेत तमाम श्रद्धालुओं तथा भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर गुरू की महिमा का जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला गया। गुरु पूर्णिमा के मौके पर बिन्दकी नगर के मोहल्ला नजाही बाजार स्थित श्री राम जानकी मंदिर में प्रभु राम तथा माता जानकी की भक्तों ने पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण प्रारंभ हुआ। कन्याओं तथा अन्य भक्तों ने प्रसाद का आनन्द लिया और अपने को धन्य समझा। श्री राम जानकी मंदिर के महंत श्री श्री 108 श्री उदय दास ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के मौके पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया। भक्तों तथा श्रद्धालुओं ने श्री राम जानकी मंदिर में भगवान राम कथा माता सीता की पूजा अर्चना करने के बाद प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने भक्तों को गुरू के महत्व को बताते हुए कहा कि बिना गुरू के जीवन सफल नहीं होता। गुरू ज्ञान बिना जीवन में पाया गया ज्ञान अधूरा होता है। भारतीय परम्परा में गुरू का स्थान ईश्वर से भी श्रेष्ठ बताया गया है। भगवान श्रीराम ने भी अपने गुरू विश्वामित्र की शरण में रहकर दीक्षा ली थी। इस मौके पर श्री राम भक्त सेवा समिति के अध्यक्ष ओम जी हिंदू, पूर्व प्रधानाचार्य इंदिरा सक्सेना, सभासद रामकुमार साहू, एडवोकेट सुरेश सिंह, प्रधानाध्यापिका नीलम सिंह, भदौरिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in