रघुवीर मन्दिर में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम स्थगित: डाॅ बी के जैन
रघुवीर मन्दिर में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम स्थगित: डाॅ बी के जैन

रघुवीर मन्दिर में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम स्थगित: डाॅ बी के जैन

चित्रकूट,02 जुलाई (हि.स.)। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष रघुवीर मन्दिर बडी गुफा जानकीकुण्ड में गुरु पूर्णिमा महोत्सव स्थगित कर दिया गया है। रघुवीर मन्दिर बडी गुुफा के प्रमुख डाॅ बीके जैन ने बताया कि पांच जुलाई रविवार को होने वाले गुरु पूर्णिमा महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित नहीं करने का फैसला लिया गया है। डाॅ बीके जैन ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते शासन ने दिशा-निर्देश जारी कर कहा है कि ऐसे कोई भी कार्यक्रम न किये जायें। जिसमें भीड़ एकत्र हो। संत रणछोडदास के हजारों की संख्या में शिष्य समुदाय उनकी छवि की पूजा-अर्चना कर उनकी पादुका पूजन करने आते हैं। इस दिन गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर विशाल भंडारा किया जाता है। डाॅ जैन ने बताया कि इस वर्ष किसी भी प्रकार के भंडारे एवं महोत्सव का आयोजन नहीं होगा। संतों की सलाह से ये निर्णय लिया गया है। केवल मन्दिर में रहने वाले लोग ही शासन के दिशा-निर्देशों के तहत कार्यक्रम करेंगे। मन्दिर की ओर से सभी लोग अपने-अपने घरों पर रहकर गुरु पूजन सम्पन्न करेंगे। अनावश्यक यहां आकर भीड़ को न बढायें। पता नहीं कोरोना वायरस कहां किसके सम्पर्क में आकर संक्रमित कर दे। जान है तो जहान है, इसी को लेकर आगे भविष्य में कार्यक्रम किये जायेंगे। हिन्दुस्थान समाचार /रतन/मोहित-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in