gram-panchayat-members-resign-accusing-them-of-wrongly-winning-pradhan
gram-panchayat-members-resign-accusing-them-of-wrongly-winning-pradhan

गलत तरीके से प्रधान को जिताने का आरोप, ग्राम पंचायत सदस्यों ने दिया इस्तीफा

झांसी, 24 मई (हि.स.)। गलत तरीके से प्रधान पद के उम्मीदवार को घोषित किए जाने के विरोध में बामौर ब्लाॅक के गांव टेहरका के सभी ग्राम पंचायत सदस्यों ने एक साथ जिलाधिकारी के समक्ष अपना इस्तीफा दिया है। उन्होंने गांव का भविष्य भी खतरे में बताया। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी के नाम दिए इस्तीफा पत्र में ब्लाॅक बामौर तहसील गरौठा जिला झांसी स्थित ग्राम पंचायत टहरका के नवनिर्वाचित सदस्यों ने बताया कि ग्राम पंचायत प्रधान पद प्रत्याशी श्रीमती माया देवी पति समर्थ सिंह को गलत तरीके से विजई घोषित किया गया है। इससे ग्राम पंचायत एवं ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले व्यक्तियों का भविष्य खतरे में होने का अंदेशा है। इसलिए हम सभी ग्राम पंचायत सदस्य अपना स्वेच्छा से इस्तीफा जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। अतः हम सब ग्राम पंचायत सदस्यों का इस्तीफा स्वीकार करने की कृपा करें। सदस्यों में भगवती देवी, जगदीश प्रसाद, फूल सिंह, आसाराम, खलीपे, गांधी, सुनीता सिंह, सीताराम, जानकी प्रसाद, राधा देवी, नरेंद्र कुमार आदि लोग इस्तीफा देने हेतु अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हुए। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in