govi-closed-until-may-15-online-classes-postponed
govi-closed-until-may-15-online-classes-postponed

गोविवि 15 मई तक बंद, ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित

गोरखपुर, 02 मई (हि.स.)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय को 15 मई तक बंद कर दिया गया है। किसी भी शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक को परिसर में आने की अनुमति नहीं दी गई है। ऑनलाइन कक्षाएं भी स्थगित कर दीं गईं हैं। कुलपति प्रो राजेश सिंह के आदेश के बाद शनिवार की देर शाम ही कुलसचिव डा ओमप्रकाश ने इस बावत आदेश जारी कर दिया था। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कुलसचिव डॉ ओमप्रकाश के मुताबिक, कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इस बावत शासन की मंशा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि अपर मुख्य सचिव मोनिका गर्ग की ओर से आए पत्र में विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों को 15 मई तक बंद करने के शासन के फैसले से अवगत कराया गया है। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने विचार-मंथन के बाद विश्वविद्यालय और सम्बद्ध महाविद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in