Governor Anandiben inspected Central Jail, Shivpur, fed jaggery to cows
Governor Anandiben inspected Central Jail, Shivpur, fed jaggery to cows

राज्यपाल आनंदीबेन ने केन्द्रीय कारागार शिवपुर का किया निरीक्षण, गायों को खिलाया गुड़

वाराणसी, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को शिवपुर स्थित केन्द्रीय कारागार का निरीक्षण किया। कारागार में निरीक्षण के दौरान राज्यपाल ने गौशाला में गायों को केला और गुड़ भी खिलाया। इस दौरान उन्होंने चुनिंदा बंदियों से भी मुलाकात की। राज्यपाल ने बंदियों को फर्नीचर में गवर्नर चेयर, तौलिया-गमछा आदि बनाते देख उनके बनाये सामानों (उत्पाद) का निरीक्षण किया। उन्होंने कैदियों के उत्पाद और जेल परिसर में सब्जियों की खेती भी देखी। राज्यपाल ने बंदियों के मेहनत और बंदी कारीगरों के हुनर की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने वरिष्ठ जेल अधीक्षक से पूछा कि अशक्त और वृद्ध कैदियों को यदि जेल से बाहर कैसे ले जाया जाता है। जेल अधीक्षक ने बताया कि वृद्ध बंदी बैरक से पैदल ही जाते है। इस पर राज्यपाल ने जेल में दो ई-रिक्शा की व्यवस्था जल्द से जल्द करने को कहा। उन्होंने कहा कि इसका खर्च राजभवन उठाएगा। इसके पहले जेल परिसर में स्थित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के प्रतिमा पर राज्यपाल ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। राज्यपाल ने जेल अधीक्षक से अमर शहीद आजाद की प्रतिमा के समीप स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मृति स्तंभ के बारे में भी जानकारी ली। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in