Government toilet collapses before release
Government toilet collapses before release

लोकार्पण से पहले ही भरभरा कर गिरा सरकारी शौचालय

मेरठ, 04 जनवरी (हि.स.)। मुरादनगर के अंत्येष्टि स्थल में हुए हादसे के बाद सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खुलने लगी है। मेरठ में सरधन क्षेत्र में चार लाख की लागत से बनाया गया सरकारी शौचालय लोकार्पण से पहले ही सोमवार को जमींदोज हो गया। शौचालय के गिरने के बाद अब अधिकारी दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई का दावा कर रहे हैं। सरधना कस्बे में मौहल्ला इस्लामाबाद में लगभग तीन महीने पहले प्राथमिक विद्यालय के निकट सरकारी शौचालय का निर्माण कराया गया था। इस शौचालय के निर्माण कार्य में लगभग चार लाख की लागत आई थी। क्षेत्रवासियों की बात पर यकीन किया जाए तो निर्माण कार्य के समय ही शौचालय में प्रयुक्त की जा रही घटिया सामग्री की शिकायत आला अधिकारियों से की गई। लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। नतीजा यह रहा कि सोमवार को बरसात के दौरान शौचालय का लेंटर अचानक भरभरा कर गिर गया। वह तो गनीमत रही कि उस समय शौचालय में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। ग्रामीण इस शौचालय में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग होने का आरोप लगा रहे हैं। एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है। बताते चलें कि कुछ दिनों बाद ही इस सरकारी शौचालय का लोकार्पण होना था। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in