government-should-provide-economic-protection-to-artists-purwar
government-should-provide-economic-protection-to-artists-purwar

सरकार कलाकारों को आर्थिक संरक्षण प्रदान करे : पुरवार

- बढ़ते संक्रमण से आधा दर्जन वेबसिरीज फिल्मों की शूटिंग रुकी प्रयागराज, 29 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना का संक्रमण कम नहीं हो रहा है। इससे सबसे ज्यादा कलाकार और उनका परिवार परेशान है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह कलाकारों को आर्थिक संरक्षण प्रदान करे। जिससे वह और उनका परिवार परेशान न हो। गुरूवार को फिल्म स्टार, वर्ल्ड वाइड फोटोग्राफर और फैशन डिजाइनर मनु पुरवार ने फोन पर चर्चा के दौरान बताया कि अधिकांश कलाकार मध्यम और निम्न परिवार से आते हैं। ऐसे में काम बंद होने से वह आर्थिक रूप से टूट जाते हैं और वह काम करना बंद कर देते हैं। इससे कला को क्षति होती है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव से उनकी आधा दर्जन वेबसिरीज फिल्मों की शूटिंग रुक गयी है। श्री पुरवार ने बताया कि ब्लाइंड गेम नामक वेबसिरीज शीघ्र रिलीज होने जा रही है, जिसमें उनकी मुख्य भूमिका एंग्री यंगमैन की है। प्रयागराज में जन्मे मनु पुरवार की अभी तक लाइफ इज ए कैमरा, राब्ता, मिस्टर डॉन सहित अन्य फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। राब्ता के लिये वेस्ट एक्टर का अवार्ड जीत चुके मनु पुरवार ने बताया कि ब्लाइंड गेम में लीड रोल करते हुए एक सशक्त भूमिका में वह नजर आयेंगे। इस वेबसिरीज की शूटिंग चल रही है और इसे एक पूर्ण फिल्म की तरह फिल्माया जा रहा है। इसकी पटकथा जयश्री भार्गव ने लिखी और प्रोडयूस किया एवं निर्देशन मंतो पशुपतिनाथ ने किया है। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in