मायावती ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- बसपा की मांग पुरानी पेशन योजना लागू करे सरकार

मायावती ने अपने अधिकारिक ट्विटर से ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि देश भर में आम लोगों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों का जीवन भी महंगाई से त्रस्त है।
 बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती

लखनऊ, एजेंसी। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली मामले का जल्द समाधान करने की मांग उठाई है।

बसपा की मांग पुरानी पेंशन योजना लागू करे सरकार

मायावती ने अपने अधिकारिक ट्विटर से ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि देश भर में आम लोगों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों का जीवन भी महंगाई से त्रस्त है। इस महंगाई के के कारण केन्द्र व यूपी सहित विभिन्न राज्यों में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है। जिसका समाधन होना बहुत जरूरी, यह बसपा की मांग है।

जनसमस्याऐं भाषणबाजी से नहीं हल होती

आगे उन्होंने कहा कि महंगाई के साथ-साथ गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि की जटिल समस्याओं के प्रति केन्द्र व यूपी सरकार को सही नीयत व नीति के साथ काम करना जरूरी। ऐसी जनसमस्याऐं भाषणबाजी से नहीं हल होती हैं, खासकर तब जब यूपी में डबल इंजन की सरकार में जनता डबल परेशान है, समाधान जरूरी।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in