government-serious-for-urban-street-vendor-relief-to-people-from-free-drug-distribution-neelkanth-tiwari
government-serious-for-urban-street-vendor-relief-to-people-from-free-drug-distribution-neelkanth-tiwari

शहरी स्ट्रीट वेंडर के लिए सरकार गंभीर, निशुल्क दवा वितरण से लोगों को राहत: नीलकंठ तिवारी

वाराणसी, 16 मई (हि.स.)। कोरोना संकट काल में संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन से छोटे और मझोले पटरी विक्रेताओं के सामने रोजी रोटी के संकट को देख प्रदेश सरकार भी गंभीर है। रविवार को प्रदेश के मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने पटरी विक्रेताओं का उत्साह बढ़ाकर कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी में जिस प्रकार आप लोगों ने सेवा प्रदाता का कार्य किया है वो अद्भुत है। बिना किसी डर, भय के वर्तमान सरकार द्वारा नियमबद्ध तरीके से अपनी जान जोखिम में डालकर प्रतिदिन दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति शहरी स्ट्रीट वेंडर ने की है। मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने सरकार की योजनाओं को भी बताया। इंगलिशिया लाइन स्थित जवाहरलाल नेहरू मार्केट में आयोजित चिकित्सकीय सलाह एवं निशुल्क दवा वितरण शिविर में राज्यमंत्री ने राज्यमंत्री ने ठेला खोमचा विक्रेताओं में दवा वितरित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर विशेष कोविड-19 संबंधित प्राथमिक लक्षण दिखने पर चिकित्सकीय सलाह एवं निशुल्क दवा वितरण किया जा रहा है और शहर भर के स्ट्रीट फूड वेंडर, नाई व अन्य प्रकार के सभी पथ विक्रेताओं के परिवार का ध्यान रखते हुए 5 किलो अनाज व 1000 रुपये की व्यवस्था उनके खाते में जल्द से जल्द भेजी जाएगी। फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति के सचिव अभिषेक निगम ने मंत्री का आभार जता कहा कि जिस प्रकार सरकार द्वारा पथ विक्रेताओं का प्राथमिकता से स्वयं से पूरा ख्याल किया जा रहा है, वह अति सराहनीय है। समिति के पदाधिकारियों ने मांग किया कि शहर और देश की स्थिति सामान्य हो जाए जो जिला प्रशासन सभी प्रकार के वेंडरों को अपना अपना कारोबार करने की अनुमति दे। शिविर में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह (महादेव),प्रकाश कुमार श्रीवास्तव,शैलेंद्र श्रीवास्तव,रामचंद्र प्रजापति,सुरेंद्र यादव , रामचंद्र प्रजापति,विजय यादव,गुड्डू राजभर,दीपक सोनकर,हैदर अली,नूर मोहम्मद,राजेंद्र कुमार,रवि कुमार,दिनानाथ पाल,लक्ष्मण केशरी,अन्नू गुप्ता,शीला देवी आदि उपस्थित रही। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in