government-policies-to-reach-the-public-by-setting-up-a-chapel-jps-rathore
government-policies-to-reach-the-public-by-setting-up-a-chapel-jps-rathore

चैपाल लगाकर जनता तक पहुंचाएं सरकार की नीतियां: जेपीएस राठौर

बागपत, 03 फरवरी (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश महामंत्री व पश्चिम क्षेत्र प्रभारी जेपीएस राठौर ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता चैपाल लगाकर जनता तक सरकार की नीतियां और योजनाओं को पहुंचाए। केंद्र और प्रदेश सरकार जनता के हित में कार्य कर रही है। कोतवाली बागपत क्षेत्र बली गांव में बुधवार को भाजपा ब्लॉक संयोजक प्रदीप कुमार के आवास पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री व पश्चिमी क्षेत्रीय प्रभारी जेपीएस राठौर ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। प्रत्येक कार्यकर्ता को पंचायत चुनावों में अहम भूमिका निभानी होगी। भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर मजबूती से लगें। जिला पंचायत क्षेत्रों के साथ ग्राम पंचायतों में भी चैपाल लगाकर सरकार के विकास कार्यक्रमों, योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं। जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिहं ने कहा कि भाजपा पंचायत चुनाव में अपनी उपलब्धियों के बल पर विजय का पताका लहराएगी। जिला पंचायत सदस्य से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा कार्यकर्ता विराजमान होगा। इस मौके पर जिला प्रभारी बिजेन्द्र कश्यप, बड़ौत विधायक केपी मलिक, बिजेंद्र शर्मा, राकेश जैन, कुलदीप भारद्वाज, अनिल चैहान, अनीता खोखर, जसवीर सोलंकी, सुधीर ठाकुर, विपिन रोहिल्ला, ओमबीर धामा, अजय शर्मा, नितिन चैधरी, संतराम फौजी, प्रदीप पंवार आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गौरव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in