government-has-done-all-round-development-of-villages-and-poor---govind-narayan-shukla
government-has-done-all-round-development-of-villages-and-poor---govind-narayan-shukla

सरकार ने गांवों व गरीबों का चौतरफा विकास किया - गोविंद नारायण शुक्ला

सुलतानपुर, 24 जून (हि.स.)। भाजपा की मोदी सरकार के सात वर्ष का कार्यकाल देश के लिए गौरवशाली एवं ऐतिहासिक निर्णयों से भरा हुआ है। आज विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का निर्माण हो रहा है। केन्द्र की मोदी सरकार गांव-गरीब-किसान के लिए समर्पित सरकार है। सरकार ने गांवों व गरीबों का चौतरफा विकास किया है। यह बातें उत्तर प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं एमएलसी गोविन्द नारायण शुक्ला ने गुरुवार को जिला ई-चिंतन शिविर में पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्ष एवं मण्डल प्रभारियों को सम्बोधित करते हुए कही। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ आर.ए. वर्मा की अध्यक्षता एवं प्रदेश मंत्री शंकर गिरी की उपस्थित में वर्चुअल चिंतन शिविर आयोजित हुई। श्री शुक्ल ने कहा कि भाजपा सरकार ने सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र को केन्द्र में रखकर समाज के हर तबके के विकास के लिए काम किया है। -गरीबों के लिए लागू हुई कई योजनाएं श्री शुक्ला ने कहा कि 2014 के पहले लूट व भ्रष्टाचार करने वाली सरकार थीं। आज एक ईमानदार सरकार है जो 40 करोड़ गरीबों व किसानों के जनधन खातों में सीधे योजनाओं का पैसा भेजती है। आज सरकार ने गरीबों को आवास, शौचालय, गैस कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन, 5 लाख तक इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि देने के साथ 80 करोड़ पात्र लोगों को नवम्बर तक निःशुल्क राशन मुहैया करायेगी। सरकार ने 157 नये मेडिकल कालेज, 16 एम्स बनाने का काम किया है। धारा-370 समाप्त करने, तीन तलाक व सीएए कानून बनाया, श्रीराम मन्दिर निर्माण को भी अंजाम तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज रेलवे हो या सड़कें या शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र हो, सरकार ने सबकी सूरत बदलने का काम किया है। सरकार ने कोरोना की दूसरी घातक लहर का जिस तरह से मुकाबला किया उसकी पूरी दुनिया में सराहना की जा रहीं है। भारत ने वैक्सीनेशन अभियान बहुत तेजी से शुरू किया है। दिसम्बर तक 18 साल से ऊपर के 100 करोड़ वयस्क लोगों को वैक्सीन की डोज उपलब्ध हो जायेंगी। उन्होंने सभी से सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने व प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने मुख्य अतिथि गोविन्द नारायण शुक्ला एवं उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/विद्या कान्त

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in