government-determined-to-save-life-and-livelihood---yogi-adityanath
government-determined-to-save-life-and-livelihood---yogi-adityanath

जीवन व जीविका बचाने को सरकार संकल्पित - योगी आदित्यनाथ

सिद्धार्थनगर, 27 मई (हि.स)। सरकार प्रदेश के सभी लोगों का जीवन और जीविका बचाने के लिए संकल्पित है। करोना से मृत्यु दर तेजी से कम हो रही है। स्वास्थ्य व अन्य विभागों के संयुक्त प्रयास द्वारा इस महामारी से लोग तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। गुरुवार को यह बातें सिद्धार्थनगर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही। उन्होंने कोरोना नियंत्रण केन्द्र व जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने जोगिया स्थित प्रथामिक विद्यालय पहुंचकर वहां की आशा एवं निगरानी समिति से टीकाकरण की जानकारी ली एवं ग्राम प्रधान से भी बात किया। प्रेस कांफ्रेंस में योगी ने कहा कि प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़ी है। महामारी के रोकथाम को लेकर सरकार गम्भीर है। सभी जनपदों में सरकार के मंत्री दौरा कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग और स्वयंसेवी संस्थाएं भी महामारी से निपटने के लिए हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने जिले के अधिकारियों की तारीफ करते हुए कहा कि हर जिले में मीडिया व उनके परिवार और बारह वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों के लिए अलग से टीकाकरण केंद्र खोले जाएंगे। अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। योगी ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक लोगों को टीका लगवाया गया है। वैक्सीन सुरक्षा कवच प्रदान करता है, इसलिए सभी जरूर लगवाएं। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी, सांसद जगदंबिका पाल, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह व चौधरी अमर सिंह, श्यामधनी राही, जिलाधिकारी दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/बलराम/विद्या कान्त

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in