gorakhpur-triple-t-mission-will-not-stop-even-after-the-corona-infection-is-reduced
gorakhpur-triple-t-mission-will-not-stop-even-after-the-corona-infection-is-reduced

गोरखपुर : कोरोना संक्रमण कम होने के बाद भी नहीं थमेगा ट्रिपल टी मिशन

गोरखपुर, 13 जून (हि.स.)। कोरोना संक्रमण एक माह से लगातार कम हुआ है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्रिपल टी मिशन को इसकी कामयाबी मानी जा रही है। हालांकि, अब कोरोना संक्रमण काफी कम हो चुका है, बावजूद इसके ट्रिपल टी मिशन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री योगी के ट्रिपल टी मिशन की कामयाबी का असर देखने को मिला है। मई माह के दूसरे सप्ताह से दैनिक संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज हुई है। 28 मई से रोज मिलने वाली संक्रमितों की संख्या दो अंकों में सिमटी है। जून माह के पहले 12 दिनों में कुल मिलाकर सिर्फ 403 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि अप्रैल के तीसरे सप्ताह से लेकर मई के पहले सप्ताह तक प्रतिदिन औसतन हजार केस मिल रहे थे। लेकिन अभी कम होते मामलों के बीच कोविड की सम्भावित तीसरी लहर को समय पूर्व बेअसर करने को यह मिशन तेजी से जारी है। 25 अप्रैल को मिले थे 1440 मरीज कोरोना की दूसरी लहर में गोरखपुर में 25 अप्रैल को एक ही दिन में 01 हजार 440 नए संक्रमित मिले थे, जबकि कुल एक्टिव केस के हिसाब से संक्रमण का पीक 30 अप्रैल को था। सक्रिय संक्रमितों की संख्या 10 हजार 308 हो गई थी। संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद फील्ड में उतर पड़े और ट्रिपल टी यानी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट मिशन को गांव गांव तेज करने का निर्देश दिया। सीएम के निर्देश का दिखा असर इस निर्देश का त्वरित असर भी नजर आया। संक्रमण का फैलाव रोकने में कामयाबी मिली। कोविड की दूसरी लहर पर काबू पाने के साथ ही सीएम योगी के नेतृत्व में सम्भावित तीसरी लहर को लेकर भी तैयारियां जारी हैं। तीसरी लहर रोकने को जारी है ट्रिपल टी मिशन सम्भावित तीसरी लहर को रोकने की तैयारी में भी मिशन ट्रिपल टी को प्राथमिकता पर रख गया है। मुख्यमंत्री योगी का मानना है कि ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट का मंत्र अमल में रहेगा तो तीसरी लहर में संक्रमण का फैलाव आसानी से रोक लिया जाएगा। बहरहाल, ट्रिपल टी मिशन की ही देन है कि संक्रमण काबू में है और नए मरीजों की संख्या लगातार कम होने से अधिकांश कोविड अस्पतालों में सभी बेड खाली हैं। अस्पतालों में खाली हैं अब बेड ट्रिपल टी मिशन की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाई जा सकता है कि सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में अब बेड खाली पड़े हैं। बाबा राघवदास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में 500 में से 400 से अधिक बेड खाली हैं। 100 बेड के टीबी अस्पताल और 30 बेड के सक्रिय कोविड अस्पताल एम्स में तो किसी भी बेड पर मरीज नहीं हैं। गोरखपुर में कोविड संक्रमण की स्थिति तिथि दैनिक केस कुल एक्टिव केस 01 जून 57 1250 02 जून 47 1097 03 जून 52 963 04 जून 41 883 05 जून 40 798 06 जून 26 722 07 जून 19 620 08 जून 36 590 09 जून 33 542 10 जून 19 533 11 जून 19 464 12 जून 14 432 हिन्दुस्थान समाचार/आमोद/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in