gorakhpur-cm-yogi-reviews-possibility-of-night-ban
gorakhpur-cm-yogi-reviews-possibility-of-night-ban

गोरखपुर : सीएम योगी ने की समीक्षा, रात्रि पाबंदी की संभावना

गोरखपुर, 10 अप्रैल (अपडेट)। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर तेज होता जा रहा है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के कई शहरों में रात्रि पाबंदी लगा दिया है। अब इन शहरों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर का नाम भी जुड़ सकता है। रात्रि पाबंदी का कयास योगी के दिशा-निर्देशों के आलोक में लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मंडलीय अधिकारियों की बैठक में जिलाधिकारी को इस बारे में आवश्यकतानुसार निर्णय लेने का निर्देश दिया। इसमें कोरोना वायरस को लेकर ही काफी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि योगी ने अधिकारियों को रात्रि पाबंदी लगाए जाने के संकेत भी दिए हैं। कयास लगाया जा रहा है कि कोरोना की रोकथाम के लिए रात्रि पाबंदी को रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लगाया जा सकता है। विवाह समारोह के लिए अनुमति जरूरी विवाह समारोहों के लिए रात 10 बजे तक ही इजाजत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसके सम्पर्क में आने वाले कम से कम 25 लोगों की रिपोर्ट जानी चाहिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई के भी निर्देश दिए। रोकथाम को प्रभावी कदम उठाने का निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया। कांटैक्ट ट्रेसिंग पर ज्यादा जोर देने का निर्देश दिया। उनका कहना था कि इससे संक्रमण की रफ्तार रोकी जा सकेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान साफ शब्दों में कहा कि आवश्यक वस्तुओं की सामग्री आने जाने पर कोई रोक नहीं रहेगी। बिना मास्क घूमने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर कड़ा एक्शन लेने के संकेत भी दिए। बता दें कि, इससे पहले उप्र. की राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, बरेली, सहारनपुर, गाजियाबाद और नोएडा में पहले से ही रात्रि पाबंदी लगाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in