घोसी सांसद ने जिला अस्पताल को दान किया चिकित्सकीय उपकरण

ghosi-mp-donated-medical-equipment-to-the-district-hospital
ghosi-mp-donated-medical-equipment-to-the-district-hospital

मऊ, 12 मई (हि.स.)। घोसी सांसद अतुल राय के प्रतिनिधि गोपाल राय ने बुधवार को जिला अस्पताल में कोरोना की त्रासदी से जूझ रहे लोगों को बचाने के लिये व्हीलचेयर, स्ट्रेचर, सैनिटाइजर स्टैण्ड व थर्मामीटर उपलब्ध करवाया। कोरोना की विभीषिका से सांसत में फंसी घोसी संसदीय जनता की जान बचाने के लिये जनपद के तीन सत्ताधारी विधायक व मंत्रियों की गैरहाजिरी भले लोगों को तकलीफ दे रही हो। लेकिन घोसी संसदीय क्षेत्र के सांसद अतुल राय की दरियादिली यहां के लोगों को काफी सकून पहुंचा रही है। एक पखवारा पूर्व से यहां पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा टेलीमेडिसिन के माध्यम से कोरोना की नि:शुल्क जांच एवं दवाइयां देने का अनवरत कार्य किया जा रहा है। यहीं नहीं जब उन्हें मालूम हुआ कि, जिला अस्पताल में मरीजों के लिये व्हीलचेयर व स्ट्रेचर तक नहीं मिल पा रहा है। तो उन्होंने अपने निजी खर्चे से जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को व्हीलचेयर, स्ट्रेचर, सेनेटाइजर, स्टैंड पल्सऑक्सिमिटर व इन्फ्रारेड थर्मामीटर सुपुर्द किया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय जी सीएमएस से कहा कि किसी भी चिकित्सीय उपकरण की कमी के कारण घोसी लोकसभा में किसी भी मरीज़ की प्राण पर नहीं बन आये, इसकी निश्चितता सुनिश्चित करिए और पत्र के माध्यम से मुझे भी अवगत कराइये। मैं अविलम्ब आपको सारी व्यवस्था कराउंगा। हिन्दुस्थान समाचार/वेद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in