
गाजियाबाद, रफ्तार डेस्क (हि.स.)। दिल्ली-मेरठ रूट के प्राथमिकता खंड में संचालन की तैयारी के बीच रैपिड रेल (रैपिडेक्स) के किराये की दरों की घोषणा बुधवार शाम को कर दी गई। फिलहाल साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किमी दूरी के लिए घोषित किया गया है। साहिबाबाद से दुहाई डिपो स्टेशन तक का सफर करने के लिए यात्रियों को 50 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि न्यूनतम किराया महज 20 रुपये होगा। प्रीमियम कोच का सफर महंगा होगा। 90 सेंटीमीटर तक ऊंचाई वाले बच्चे परिजनों के साथ मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। प्रत्येक यात्री को अधिकतम 25 किग्रा लगेज (सामान) ले जाने की अनुमति होगी।
21 अक्टूबर से आम यात्रियों के लिए होगी रेल सेवा शुरू
एनसीआरटीसी के मुख्य प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया कि 20 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रैपिडएक्स ट्रेन का उद्घाटन करने के बाद 21 अक्टूबर की सुबह छह बजे से आम यात्रियों के लिए रेल सेवा शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन के स्टैंडर्ड कोच का न्यूनतम किराया 20 रुपये होगा। इस कोच में गाजियाबाद से गुलधर और दुहाई तक का सफर 20 रुपये में किया जा सकेगा। साहिबाबाद से गाजियाबाद स्टेशन तक के सफर के लिए यात्री को 30 रुपये चुकाने होंगे। प्रीमियम कोच में न्यूनतम कराया 40 रुपये रखा गया है। इस कोच में गाजियाबाद से गुलधर या दुहाई तक सफर करने के लिए 40 रुपये देने होंगे। साहिबाबाद से दुहाई तक 80 रुपये और दुहाई डिपो तक 100 रुपये किराया तय किया गया है।
कितना होगा किराया?
दुहाई डिपो से साहिबाबाद तक के सफर के लिए स्टैंडर्ड कोच में 50 रुपये और प्रीमियम कोच में 100 रुपये किराया देना होगा।
ये होंगे टिकट लेने के विकल्प
वत्स ने बताया कि ट्रेन का टिकट लेने के लिए यात्रियों के पास चार विकल्प होंगे। लोग मोबाइल ऐप रैपिडएक्स, कार्ड, स्टेशन पर लगीं टिकट वेंडिंग मशीन और स्टेशन पर बने टिकट काउंटर के जरिए टिकट ले सकेंगे।
पांच स्टेशनों पर लगी हैं कुल 14 टिकट वेंडिंग मशीन
यात्रियों की सुविधा के लिए एनसीआरटीसी ने साहिबाबाद से दुहाई डिपो स्टेशन तक कुल पांच स्टेशनों पर 14 टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई हैं। इनमें से साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशन पर 4-4 मशीनें लगाई गई हैं। दो-दो मशीनें गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन पर स्थापित की गई हैं। इन मशीनों में अपने शुरू करने वाले स्टेशन से लेकर गंतव्य तक पहुंचने वाले स्टेशन का ब्योरा दर्ज करके पेपर टिकट लिया जा सकेगा। इस टिकट के लिए यात्री यूपीआई, पेटीएम, रुपे कार्ड, मास्टर कार्ड और वीजा कार्ड, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किराये की रकम का भुगतान कर सकेंगे।
-मोबाइल एप से टिकट बुक करने पर उन्हें एक क्यूआर कोड को स्टेशन पर लगे स्कैनर में स्कैन करना होगा। इसके बाद प्रवेश के लिए द्वार खुल जाएगा और यात्री प्लेटफार्म पर जाने के लिए अंदर दाखिल हो सकेंगे। प्लेटफार्म की तरफ प्रवेश करने से पहले यात्री और उसके सामान की जांच उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) करेगी। इसके बाद यात्री को प्लेटफार्म की तरफ भेजा जाएगा।
स्टैंडर्ड कोच में यात्रा के किराए पर एक नजर
साहिबाबाद---गाजियाबाद---गुलधर---दुहाई---दुहाई---डिपो
साहिबाबाद से ---30---30---40---50
गाजियाबाद से ---30---20---30---30
गुलधर से ---30---20---20---30
दुहाई से ---40---30---20---20
दुहाई डिपो से ---50---30---20---20
प्रीमियम कोच में यह होगी किराया दरें
साहिबाबाद---गाजियाबाद---गुलधर---दुहाई---दुहाई डिपो
साहिबाबाद से ---60---60---80---100
गाजियाबाद से ---60---40---60---60
गुलधर से ---60---40---40---60
दुहाई से ---80 ---60---40---40
दुहाई डिपो से ---100---60---40---40
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in