ghaziabad-to-spread-religious-frenzy-alleged-sp-leader-mania-pehelwan-hatched-a-conspiracy-case-filed
ghaziabad-to-spread-religious-frenzy-alleged-sp-leader-mania-pehelwan-hatched-a-conspiracy-case-filed

गाजियाबाद : धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए सपा का कथित नेता उन्माद पहलवान ने रची थी साजिश, मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद, 17 जून (हि.स.)। जनपद में बीते दिनों बुजुर्ग अब्दुल समद को पीटने का मामले ने तेजी से तूल पकड़ा हुआ है। पुलिस ने जब इसकी गहराई से जांच की तो पता चला है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धार्मिक उन्माद फैलाने की एक बड़ी साजिश रची गई थी। इस मामले में लोनी बार्डर पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कथित नेता उन्माद पहलवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग की पिटाई की असलियत अब सबके सामने आ चुकी है। पिटाई से पहले का वह असली वीडियो भी सबके सामने आया गया है, जिसमें तांत्रिक ने पूरी बात बतायी है। कहा कि दंगा कराने के लिए इसे एडिट करके यह कहानी गढ़ी गई कि 'जय श्रीराम' न कहने पर बुजुर्ग को पीटकर दाढ़ी नोंच ली गई है। इससे पहले इंतजार ने कहकर भेजा कि इन्हें ताबीज देकर मेरे वश में कर दो, इनसे मेरा काम है। यह पूरी साजिश रचने के बाद उन्माद पहलवान ने फेसबुक लाइव कराकर उन्माद भड़काने का काम किया है। पुलिस का कहना है कि इनकी तैयारी थी कि इसी के बाद अलीगढ़, मुरादाबाद, देवबंद, सहारनपुर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में इसे मुद्दा बनाकर भड़काया जायेगा। पूरा टूल किट तैयार था, वैचारिक दंगाईयों से लेकर सड़क पर दंगा करने वाले भी तैयार थे। लोनी पुलिस ने उन्माद पहलवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस अब तक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिन पर बुजुर्ग से मारपीट का भी गंभीर आरोप है। उन्माद पहलवान के खिलाफ जब मुकदमा दर्ज हुआ तो अपने को बचाते हुए सारा ठीकरा अब्दुल समद पर फोड़ दिया है। कहा कि वह चचा को जानता तक नहीं है। इन्होंने ही हमें ये सब बताया है। यूपी की राजनीति गरमाई इस केस के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। लोग ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि लोनी प्रकरण में साफ तौर पर धार्मिक उन्माद कौन फैला रहा है। कौन साम्प्रदायिक शोहार्द खराब करना चाहता है। यह साफ हो गया है उन्माद पहलवान के उस फेसबुक लाइव से। क्योंकि वह समाजवादी पार्टी का सदस्य है। समाजवादी पार्टी के मुखिया के साथ उसकी फोटो हैं, जिसमें वह गमछा डाले हुए है। इसको फेसबुक पर भी देखा जा सकता है, तो यह एक बड़ी साजिश का हिस्सा नजर आ रहा है। मुझे लगता है कि समाजवादी पार्टी और उनके मुखिया को सामने आना चाहिये कि आखिर इस साजिश के पीछे कौन लोग है। कहा कि समाजवादी पार्टी के इस नेता ने अगर फेसबुक लाइव किया था तो यह धार्मिक उन्माद फैलाने का क्या मकसद है। कही कोई दूसरा मुजफ्फरनगर कांड तो कराने की साजिश तो नहीं है। क्योंकि चंद दिनों के बाद विधानसभा चुनाव और इससे पहले इस प्रकार की चीजें आना एक गंभीर विषय है। हालांकि लोनी बार्डर पुलिस ने इसको लेकर सतर्कता बरत रही है। कई लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया है। कई लोगों को जेल में भी डाला हुआ है। उन्माद पहलवा अभी फरार है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in